सुलतानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान करहरिया पंचायत के देवधा के नागेश्वर दास का पुत्र रौशन कुमार दास(23) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार रौशन अपने दो साथियों के साथ बाइक से रिश्तेदार के यहां बारात में शामिल होने जा रहा था. इस दौरान शिवनंदपुर के पास खड़े ट्रक से बाइक टकरा गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही रौशन की मौत हो गयी. उसके दो साथी बुरी तरह घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर सुलतानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी को रेफरल अस्पताल भेजा. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल काजू कुमार पिता- सुबोध कुमार और आर्यन कुमार पिता- मनोज कुमार दोनों बाथ थाना क्षेत्र को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही देर शाम मृतक रौशन के परिजन अस्पताल पहुंचे. शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के भाई संटू दास ने बताया कि रौशन शाम चार बजे शादी में जाने की बात कह कर घर से निकला था. उसकी शादी पिछले वर्ष ही हुई थी और वह मजदूरी कर परिवार चलाता था. छह भाइयों में सबसे छोटा रौशन परिवार का चहेता था. हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया. घर पर मौजूद परिजन बार-बार बदहवास होकर यही कहते रहे कि कुछ देर पहले तक तो हंसते हुए गया था, पता नहीं क्या हो गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया गया है तथा ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

