भागलपुर : सदर अस्पताल में 5 दिन के अंदर डेंगू का इलाज कराने 17 मरीज आये हैं. इनमें 5 रोगी को बेहतर इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर किया गया है. जबकि दो रोगी बिना बताये अस्पताल से निकल गये. शुक्रवार को डेंगू वार्ड से दो रोगी को छुट्टी दे दिया गया.
नशा मुक्ति केंद्र में 13 अक्तूबर को डेंगू वार्ड बनाया गया है. यहां मच्छरदानी समेत हर सुविधा उपलब्ध है. अस्पताल प्रभारी डॉ एके मंडल, हेल्थ मैनेजर जावेद मंजूर, लेखापाल आदित्य कुमार दास समेत यहां के सभी अधिकारी और कर्मचारी लगातार मरीज की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. वहीं, 13 अक्तूबर को इस वार्ड में 4 रोगी, 14 तारीख को 2 रोगी, 15 तारीख को 2 मरीज, 16 तारीख को 5 डेंगू रोगी व 17 को 4 डेंगू रोगी भर्ती हुए हैं. अभी यहां चार मरीजों का इलाज हो रहा है.
एसडीओ कार्यालय कर्मी हुए डेंगू के शिकार : डेंगू का प्रकोप सदर एसडीओ कार्यालय में कार्यरत कर्मी पर भी हुआ है. एक-एक कर यहां के कर्मी बीमार हो रहे हैं. इसमें अनुसेवक राजू, अनुवादक अब्दुल कादिर, उच्च वर्गीय लिपिक महजबीन, लिपिक सौरभ लता, कार्यपालक सहायक प्रियंका डेंगू के चपेट में आ गये हैं. इसमें राजू की सेहत में सुधार है. जबकि अन्य का इलाज निजी क्लिनिक में हो रहा है.
प्रखंडों में आये मरीजों को एलिजा जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट जारी किया है. इसमें सबसे ज्यादा डेंगू के शिकार शुक्रवार तक नवगछिया व पीरपैंती में थे. दोनों जगह सात रोगी मिले हैं. जबकि गोराडीह में 2, कहलगांव में 3, नाथनगर में 1, सबौर में 4, सन्हौला में 2, सुलतानगंज, इस्माइलपुर, बिहपुर, नारायणपुर, जगदीशपुर में एक मरीज मिले हैं. खरीक और गोपालपुर से एक भी मामला सामने नहीं आया है.