if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानवता की सेवा सच्ची सेवा : आयुक्त

भागलपुर : मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है. सेवा से बढ़कर दूसरा कोई कार्य नहीं. खासकर दिव्यांगों की सेवा सर्वोपरि है. उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने गुरुवार को दल्लू बाबू धर्मशाला परिसर में छह दिवसीय दिव्यांग शिविर के समापन पर कहीं. उन्होंने कहा कि रेड स्वास्तिक सोसायटी बिहार चैप्टर भागलपुर शाखा की […]

भागलपुर : मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है. सेवा से बढ़कर दूसरा कोई कार्य नहीं. खासकर दिव्यांगों की सेवा सर्वोपरि है. उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने गुरुवार को दल्लू बाबू धर्मशाला परिसर में छह दिवसीय दिव्यांग शिविर के समापन पर कहीं.

उन्होंने कहा कि रेड स्वास्तिक सोसायटी बिहार चैप्टर भागलपुर शाखा की ओर से लगाये गये छह दिवसीय शिविर का आयोजन सराहनीय है. इससे समाज के लोगों में जागरूकता बढ़ेगी. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि छह विशेष शिविर में मुझे तीन दिन यहां आने का मौका मिला. दिव्यांगों को जरूरत के अनुसार कृत्रिम पैर व अन्य चीजें मिलने पर चेहरे खिले हुए थे. यही वास्तविक सेवा है. एसएसपी आशीष भारती ने पूरे कार्यक्रम को सराहनीय बताया.

मंच संचालन श्रवण बाजोरिया व स्वागत भाषण डॉ केडी प्रभात ने किया. इसके बाद स्मारिका का विमोचन किया गया. अतिथियों का स्वागत संयोजक डॉ पंकज टंडन ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अशोक जिवराजका ने किया. संयोजक डॉ पंकज टंडन ने बताया कि कुल रजिस्ट्रेशन 515 दिव्यांगों का किया गया. इसमें 83 लोगों को कृत्रिम पैर, 128 लोगों को क्लिप्स, 128 लोगों को बैसाखी, 110 लोगों को ट्राई साइकिल, 120 लोगों को छड़ी, 25 लोगों को कान की मशीन मिली. संयोजक डॉ चंदन ने बताया कि दिव्यांगों के लिए ठहरने, भोजन, नाश्ता व अन्य मूलभूत सुविधा दी गयी थी. शिविर में सभी 16 प्रखंडों के लोगों ने लाभ लिया. इस मौके पर सह संयोजक रमण कर्ण, प्रकाशचंद्र गुप्ता, अशोक जीवराजका, जयनंदन आचार्य, सत्यनारायण प्रसाद, प्रो एजाज अली रोज़, रतन संथालिया, श्रवण बाजोरिया व अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें