Advertisement
अप्रैल से घर-घर होल्डिंग सर्वे
भागलपुर : अपना राजस्व बढ़ाने और होल्डिंग सर्वे के फिर से नवीनीकरण को लेकर नगर निगम अप्रैल से शहर के सभी वार्ड के हर घर का होल्डिंग सर्वे करायेगा. निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. सर्वे के दौरान पुराने टैक्स के अलावा नवनिर्माण पर टैक्स का भुगतान हो रहा है कि नहीं, इस […]
भागलपुर : अपना राजस्व बढ़ाने और होल्डिंग सर्वे के फिर से नवीनीकरण को लेकर नगर निगम अप्रैल से शहर के सभी वार्ड के हर घर का होल्डिंग सर्वे करायेगा. निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. सर्वे के दौरान पुराने टैक्स के अलावा नवनिर्माण पर टैक्स का भुगतान हो रहा है कि नहीं, इस बात की भी जांच की जायेगी.
साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान दिया जायेगा कि अब तक और कितने होल्डिंग टैक्स धारकों की संख्या बढ़ गयी है. अप्रैल से इस योजना पर काम शुरू हो जायेगा. बता दें कि निगम क्षेत्र में अभी सिर्फ 70 हजार होल्डिंग धारक हैं, जबकि हजारों की संख्या में यहां नये घर का निर्माण हुआ है.
बगैर अनुमति के बोरिंग करवाने वालों पर लगेगा जुर्माना
निगम की अनुमति से ही करवा सकेंगे बोरिंग : सर्वे के दौरान इस बात की भी जांच की जायेगी कि जिस भी घर में बोरिंग है, उन्हें निगम से इसके लिए अनुमति मिली है या नहीं. यदि बिना अनुमति के किसी भी घर में बोरिंग करवाया गया है, तो निगम उस होल्डिंग टैक्स धारक पर जुर्माना लगायेगा.
हर दिन की रिपोर्ट देंगे तहसीलदार
सर्वे को जिम्मा निगम के तहसीलदारों को दी जायेगी. तहसीलदार अपने वार्ड के होल्डिंग टैक्स के साथ जिस घर का टैक्स काटने जायेंगे, उस घर का फिर से सर्वे का काम करेंगे. लहसीलदार एक से 51 वार्ड में इस कार्य पर काम करेंगे. हर दिन की सर्वे रिपोर्ट तहसीलदार निगम के होल्डिंग टैक्स शाखा को देंगे. अभी निगम में होल्डिंग टैक्स धारकों की संख्या 78 हजार के करीब है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement