भागलपुर: सदर अस्पताल में वर्ग मीटर के घालमेल की खबर 16 नवंबर 2013 को प्रभात खबर में छपने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने जांच का निर्देश दिया था, पर अब तक जांच पूरी नहीं हो पायी है.
सिविल सजर्न डॉ यूएस चौधरी ने कहा था कि सरकार के निर्देश पर दर भी बढ़ायी गयी है, पर अगर गड़बड़ी है तो उसकी जांच करायी जायेगी. इसके बाद भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख कर अस्पताल के मापी का निर्देश दिया गया था. बाद में अस्पताल के कुछ भागों की मापी भी की गयी पर अब तक पूरी तरह से मापी नहीं की गयी है.
सीएस डॉ यूएस चौधरी का कहना है कि चार दिन पूर्व भी भवन निर्माण विभाग को पत्र लिख कर मापी करने को कहा गया है. मापी के बाद जो रिपोर्ट आयेगी उसका मिलान करने के बाद ही कुछ किया जा सकता है.