Advertisement
हड़ताल पर गये लाइनमैन की जायेगी नौकरी, एग्रीमेंट रद्द करने का निर्देश जारी
भागलपुर : जिस एजेंसी के जरिये बिजली विभाग कर्मचारियों (मानव बल) से लाइन मेंटेनेंस का काम ले रहा है, वह अगर हड़ताल पर है तो उनकी नौकरी नहीं बच सकेगी. उनकी भी नौकरी नहीं बचेगी, जिस कर्मचारी पोस्टर में दिख रहा है. हड़ताली कर्मचारी का अनुबंध रद्द करने का निर्देश जारी हुआ है. एसबीपीडीसीएल के […]
भागलपुर : जिस एजेंसी के जरिये बिजली विभाग कर्मचारियों (मानव बल) से लाइन मेंटेनेंस का काम ले रहा है, वह अगर हड़ताल पर है तो उनकी नौकरी नहीं बच सकेगी. उनकी भी नौकरी नहीं बचेगी, जिस कर्मचारी पोस्टर में दिख रहा है. हड़ताली कर्मचारी का अनुबंध रद्द करने का निर्देश जारी हुआ है. एसबीपीडीसीएल के उपमहाप्रबंधक (पर्सनल) परमानंद बिहारी ने निर्देश जारी निर्देश में कहा है कि कार्यपालक अभियंता यह सुनिश्चित करें कि किसी भी परिस्थिति में हड़ताल की स्थिति पैदा न हो.
साथ ही हड़ताल की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था के साथ जिस एजेंसी का मानव बल प्रस्तावित हड़ताल में भाग लेते हैं, उनका अनुबंध रद्द किया जाये. हड़ताल की अवधी में प्रतिष्ठानों, कार्यालयों एवं परिसंपत्तियों की सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर व्यवस्था करें. प्रमंडल व अंचल स्तर पर अलग-अलग नियंत्रण कक्ष गठित की जाये एवं इसकी सूचना कंपनी मुख्यालय को दी जाये.
पीएसएस व सेक्शन में दो-दो नियमित कर्मियों को नियुक्त करने का मिला निर्देश
हड़ताल के मद्देनजर सभी विद्युत उपकेंद्र (पीएसएस) एवं प्रशाखाओं में कम से कम दो नियमित कर्मियों की नियुक्त अपने स्तर पर करने का निर्देश जारी किया गया है.
शहरी और पूर्वी डिवीजन में कोई हड़ताल पर नहीं
विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, भागलपुर एवं पूर्वी भागलपुर में कोई भी मानव बल हड़ताल पर नहीं है. ऐसी रिपोर्ट हेडक्वार्टर को भेज दी गयी है. मगर, नवगछिया डिवीजन से जो रिपोर्ट गयी है, उसमें करीब 36 लाइनमैन के हड़ताल में शामिल होने की बात सामने आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement