Advertisement
पाक हैकरों ने बीसीइ की वेबसाइट को किया हैक, फेसबुक पर ली जिम्मेदारी
भागलपुर : भारतीय सीमा पर घुसपैठ और आतंकी हमले से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान अब भागलपुर की शैक्षणिक संस्थानों की वेबसाइट पर निशाना साध रहा है. शुक्रवार को दोपहर दो बजे भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (बीसीइ) की वेबसाइट bcebhagalpur.ac.in एकाएक काले रंग का दिखने लगी. साथ ही इसपर मैसेज दिखने लगा कि हैक्ड बाय टॉर्जन […]
भागलपुर : भारतीय सीमा पर घुसपैठ और आतंकी हमले से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान अब भागलपुर की शैक्षणिक संस्थानों की वेबसाइट पर निशाना साध रहा है. शुक्रवार को दोपहर दो बजे भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (बीसीइ) की वेबसाइट bcebhagalpur.ac.in एकाएक काले रंग का दिखने लगी. साथ ही इसपर मैसेज दिखने लगा कि हैक्ड बाय टॉर्जन एक्स एंड पाक मांसटर.
इसके अलावा वेबसाइट की जगह पाकिस्तान जिंदाबाद व पाक सायबर थंडर्स जैसे मैसेज दिखने लगे. बीसीइ में कक्षा कर रहे छात्रों के बीच यह सूचना देखकर सनसनी फैल गयी. कॉलेज के छात्रों व शिक्षकों के संयुक्त प्रयास से वेबसाइट पर वायरस अटैक का तोड़ निकाल लिया गया. करीब तीन घंटे तक पाक हैकरों ने बीसीइ की वेबसाइट को हैक करने में सफलता पायी.
मामले पर बीसीइ के प्राचार्य डॉ फखरुद्दीन अंसारी ने बताया कि इस तरह की शरारत से अक्सर भारतीय वेबसाइट्स को दो चार होना पड़ता है. उन्होंने कहा कि मामले की तहकीकात चल रही है. जल्द ही बीसीइ की वेबसाइट को अपग्रेड कर वायरस अटैक से सुरक्षित किया जायेगा. बता दें कि वेबसाइट को हैक करने के बाद हैकर्स ने इसका ऐलान अपने फेसबुक अकाउंट पर भी किया.
डाटा चुराने में टॉर्जन एक्स वायरस का इस्तेमाल
बीसीइ के कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्रों ने बताया कि टॉर्जन एक्स वायरस का इस्तेमाल डाटा चुराने के लिये किया जाता है. दरअसल बीसीइ एक सरकारी इंजीनियरिंग संस्थान है. इसकी वेबसाइट को हैक करने के बाद संस्थान के सभी सिस्टम में रखे डाटा को कॉपी पेस्ट किया जा सकता है. संस्थान के टेंडर, परीक्षा के क्वेश्चन, शोध कार्य, फाइनेंशियल व अकाउंट व अन्य सूचनाएं चोरी होने की आशंका हैं.
पाक सायबर थंडर्स ने ली हैकिंग की जिम्मेदारी
पाक साइबर थंडर्स नामक हैकर्स एंड सिक्यूरिटी रिसर्चर्स ने बीसीइ की वेबसाइट की हैकिंग की जिम्मेदारी ली है. हैकर्स ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इसकी सूचना पोस्ट की है. हैकर्स ने सावधान रहने की चेतावनी भी पोस्ट की है. पोस्ट में कहा गया है कि हम किसी को भी, कही भी और किसी भी चीज को टारगेट कर सकते हैं, इसलिए सावधान रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement