Advertisement
नहीं मिला आइ बैंक को लाइसेंस,उद्घाटन रद्द
भागलपुर : मायागंज अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में बीस लाख की लागत पर आइ बैंक का भवन बन कर तैयार हो गया. शिलापट्ट लगा कर यहां के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार सिन्हा उद्घाटन का इंतजार करते रहे. लेकिन इसका आदेश मुख्यालय पटना से नहीं आया. अंत में […]
भागलपुर : मायागंज अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में बीस लाख की लागत पर आइ बैंक का भवन बन कर तैयार हो गया. शिलापट्ट लगा कर यहां के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार सिन्हा उद्घाटन का इंतजार करते रहे. लेकिन इसका आदेश मुख्यालय पटना से नहीं आया.
अंत में पता चला की नेत्र बैंक को चलाने के लिए लाइंसेस अस्पताल प्रबंधन को मिला ही नहीं है. इस वजह से उद्घाटन टल गया. वही बिना लाइंसेस अस्पताल से एक नेत्र सहायक और दो नर्स को पटना ट्रेनिंग के लिए भी भेज दिया गया. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ हेमंत कहते है कि हमने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. उद्घाटन को लेकर किसी तरह का आदेश पटना से नहीं आया है. हम लोग इंतजार कर रहे हैं.
मायागंज अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि सारी तैयारी लगभग पूरी है. लाइसेंस के लिए जो भी जरूरी कागजात था वह भेज दिया गया था. लाइसेंस नहीं मिला इसका कारण क्या है इसकी जानकारी नहीं है. विभाग से बात करने पर बताया गया कि दूसरे चरण में लाइंसेस प्रदान किया जायेगा. इस बीच तीन माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर हमारे नेत्र सहायक और नर्स वापस आ जायेगी.
तब तक हमें लाइसेंस प्राप्त हो जायेगा. दूसरी और पटना मेडिकल कॉलेज में बने आइ बैंक का उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करनेवाले हैं. बिना लाइसेंस के यहां के अधिकारियों को लगा कि सीएम इस बैंक का भी रिमोट से उद्घाटन कर देंगे. इसके लिए बैंक के बाहर तिथि के साथ साथ शिलापट्ट भी लगा दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement