11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाह समारोह के दौरान गैस सिलिंडर में विस्फोट, 3 की मौत, दो मंजिला भवन ढहा

भागलपुर : बिहार में भागलपुर के परबत्ती मुहल्ले में विवाह समारोह के दौरान गैस सिलिंडर में विस्फोट के बाद दो मंजिला विवाह भवन पूरी तरह ढह गया. सिलिंडर के विस्फोट और ढहे भवन की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गयी. हादसे में 14 से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. विस्फोट […]

भागलपुर : बिहार में भागलपुर के परबत्ती मुहल्ले में विवाह समारोह के दौरान गैस सिलिंडर में विस्फोट के बाद दो मंजिला विवाह भवन पूरी तरह ढह गया. सिलिंडर के विस्फोट और ढहे भवन की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गयी. हादसे में 14 से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. विस्फोट की आवाज सुनकर पूरे परबत्ती मुहल्ले में अफरातफरी मच गयी. घर व लॉज से निकल कर सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. परबत्ती में भीषण जाम लग गया. मरने वाले लोगों की शिनाख्त अब तक नहीं हो पायी है.

स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया. घटना की सूचना के बाद पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गये. प्रशासन ने जेसीबी मंगाकर टूटे भवन का मलबा हटाना शुरू किया. एक शव टूटी लिंटर के नीचे दबा हुआ था, जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. राहत कार्य देर रात तक जारी रहा. अंधेरा होने के कारण इसमें परेशानी हुई, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति के कारण काम तेजी से हुआ.

बता दें कि विवाह भवन परबत्ती स्थित शंकर गैस एजेंसी का ही था. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी एकाएक इतने मरीज के आ जाने से अफरातफरी का माहौल हो गया. यह भी जांच की जा रही है कि विस्फोट कैसे हुआ. बारात सोमवार शाम को आने वाली थी. मृतक व घायल में अधिकांश लड़की पक्ष वाले थे.

शादी परबत्ती निवासी टीके साह की बेटी ज्योति कुमारी की थी. बरात जमालपुर (मुंगेर) से आने वाली थी. शांति विवाह भवन के बेसमेंट में गैस गोदाम बनाया गया था. मौके पर सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर निसार अहमद समेत अन्य पदाधिकारी थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel