नवगछिया : बाढ़ पूर्व की तैयारी को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने बुधवार को नवगछिया अनुमंडल में विभिन्न बांधों का निरीक्षण किया. इससे पूर्व उन्होंने नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में बाढ़ प्रमंडल व ग्रामीण विकास विभाग और अंचल अधिकारियों के साथ बैठक कर संभावित बाढ़ को लेकर समीक्षा की.
Advertisement
बाढ़ पूर्व भेजी जायेगी एसडीआरएफ की टीम
नवगछिया : बाढ़ पूर्व की तैयारी को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने बुधवार को नवगछिया अनुमंडल में विभिन्न बांधों का निरीक्षण किया. इससे पूर्व उन्होंने नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में बाढ़ प्रमंडल व ग्रामीण विकास विभाग और अंचल अधिकारियों के साथ बैठक कर संभावित बाढ़ को लेकर समीक्षा की. उन्होंने पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश […]
उन्होंने पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. निरीक्षण के बाद नवगछिया के एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि अनुमंडल की जिन पंचायतों में हर वर्ष बाढ़ आती है, वहां के परिवारों की सूची मोबाइल नंबर के साथ तैयार करने का निर्देश दिया गया है. उन पंचायतो में कितने नि:शक्त, बच्चे, धात्री व गर्भवती महिलाएं हैं, इसकी सूची भी तैयार करने का निर्देश दिया गया. बाढ़ में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की कार्यशाला करने का निर्देश डीएम ने दिया है. एसडीओ ने बताया कि बाढ़ पूर्व एसडीआरएफ की टीम यहां भेजी जायेगी.
विस्थापितों के पुनर्वास में तेजी लाने का निर्देश . डीएम ने विस्थापितों को पुनर्वासित करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया. कदवा के ग्रामीणों की मांग पर डीएम ने यहां के स्कूल की घेराबंदी कराने का निर्देश दिया. इस दौरान मौजूद माले नेता रामदेव सिंह ने डीएम को बताया कि आदर्श उच्च विद्यालय कदवा की चहारदीवारी आवश्यक है, लेकिन पुल निगम द्वारा इसका निर्माण नहीं कराया जा रहा है.
ओवरब्रिज के निर्माण का निर्देश
आदर्श उच्च विद्यालय कदवा के पास दोनों तरफ घनी आबादी है. इसको लेकर प्रतापनगर, गोला टोला व उच्च विद्यालय खैरपुर के पास ओवरब्रिज का निर्माण कराने की आवश्यकता है. उन्होंने ओवरब्रिज निर्माण कराने की दिशा में भी पहल करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. इधर ग्रामीणों ने कदवा पशु अस्पताल में चिकित्सक के नहीं होने की जानकारी के साथ ही बिजली समस्या से भी डीएम को अवगत कराया. इस दौरान ग्रामीणों ने आवेदन भी जिलाधिकारी को सौपा.
गाइड बांध का निरीक्षण. ढोलबज्जा. बाबा विशु राउत पुल के उत्तरी छोर के समीप गाइड बांध की की गयी मरम्मत का डीएम ने निरीक्षण किया. नवगछिया के सीओ उदय कृष्ण यादव ने बताया कि लोकमानपुर से कोसी नदी की धाराएं दो भागों में विभाजित हो जाती हैं. एक धारा पुल के दक्षिणी छोर व दूसरी पुल के उत्ती छोर से पहले सीधे गाइड बांध से टकराकर निकलती है. इनके कारण बार-बार बांध कट जा रहा था. दोनों धाराओं के बीच कोसी का दियारा क्षेत्र है. यदि उस होकर नदी की धारा निकाल दी जाये, तो काफी हद तक बांध को बाढ़ से बचाया जा सकता है.
कटाव निरोधी काम शुरू कराने व नौका की व्यवस्था करने का निर्देश
डीएम ने बिहपुर प्रखंड के हरिओ गांव के पास जमीनदारी बांध का भी निरीक्षण किया. उन्होंने जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी को जहां पर बांध कमजोर है. वहां पर बोल्डर पिचिंग करने का निर्देश दिया. गोविंदपुर में हो रहे कटाव की जानकारी ली तथा वहां पर कटावरोधी काम करने का भी निर्देश पदाधिकारी को दिया. उन्होंने नवगछिया एसडीओ को कोसी पार गांवों के लोगों के आवागमन के लिए नाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. हरियो के ग्रामीणों ने डीएम को यहां बिजली की समस्याओं से भी अवगत कराया. ग्रामीणों ने बिजली के जर्जर पोल तार को बदलने और बिजली आपूर्ति कराने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement