भागलपुर : विश्वविद्यालय थाना के साहेबगंज बड़ी काली स्थान के पास रहने वाले सुभाष तांती की 26 वर्षीय एकलौती बेटी प्रियंका कुमारी ने गले में अपना ही दुप्पटा लगा आत्महत्या कर लिया. घटना के वक्त मृतक अकेली थी. मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दिया. प्रियंका पटना विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद पिछले दो साल से अपने घर में रह रही थी. ये यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. आत्महत्या के पीछे का कारण परिजनों को नहीं पता. सुभाष तांती प्राइवेट नौकरी करते है. सुभाष तांती ने बताया प्रियंका घर में अकेली थी.
बताया जा रहा है कि दोपहर करीब तीन बजे मेरा बेटा सुमित घर खाना खाने आया. यहां इसने देखा की प्रियंका का कमरा अंदर से बंद है. इसने सोचा प्रियंका स्नान कर आयी होगी इसलिए कपड़ा बदल रही होगी. कुछ देर इंतजार के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसे शक हुआ. इसने खिड़की से देखा तो प्रियंका पंखे से लटकी हुई थी. सुमित ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर प्रियंका के गले में लगे फंदे को काट कर नीचे उतारा. फिर पुलिस को खबर किया गया. आगे ये कहते है प्रियंका की मां अंजली देवी अपने मायके झारखंड, साहेबगंज के कजरेटिया गांव गयी है. बेटा सुमित नाथनगर बाजार में स्थित जूही स्टोर में काम करता है. रोज दोपहर वो खाना खाने घर आता है. दूसरा बेटा भी दुकान में काम करता है.
सुभाष तांती ने बताया पटना विवि से स्नातक करने के बाद प्रियंका दो साल पहले अपने घर साहेबगंज आ गयी थी. घर पर ही रह कर यह तैयारी कर रही थी. कुछ माह से वो पास ही में पितांबर मोहल्ले में एक कोचिंग में पढ़ने जा रही थी. इस कोचिंग का नाम क्या है हमें नहीं पता. बेटी ने आज तक इसने अपनी परेशानी के बारे में किसी को नहीं बताया. सुबह सामान्य दिनों की तरह आज भी वो सभी से हंस बोल कर रही थी. इसे देख कर नहीं लग रहा था कि आज ये ऐसी घटना को अंजाम दे देगी.
प्रियंका ने जिस कमरे में आत्महत्या किया उसके छत की ऊंचाई ज्यादा नहीं है. पंखा के नीचे पलंग लगा हुआ है. पंखे और पलंग की ऊंचाई इतना नहीं था कि कोई भी आसानी से इस पर झूल जाये. ऐसे में पुलिस को शक है कहीं हत्या को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास ना हो. घटना स्थल से प्रियंका का मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस को शक है कि यह आत्महत्या प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा हो सकता है. पुलिस इस मामले को भी सामने रख कर जांच कर रही है. वहीं जिस कमरे में प्रियंका ने आत्महत्या किया उस कमरे से बीस फिट की दूरी पर इसके चाचा अपने परिवार के साथ रहते है.घटना की भनक इन लोगों को भी नहीं हुई. परिजनों का कहना है कि घटना करीब एक बजे की है. इस वजह से सभी खाना खाकर अपने अपने कमरे में आराम कर रहे थे. मामले में विवि थाना प्रभारी समरेंद्र कुमार ने बताया कि आत्महत्या के बाद शव के पास से मोबाइल बरामद किया गया है. परिजन घटना का कारण नहीं बता पा रहे है. प्रेम प्रसंग समेत अन्य बिंदु को सामने रख कर जांच किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
अमरजीत राय हत्ययाकांड : चंपारण मीट हाउस का मालिक रिंकू गिरफ्तार

