10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : युवक की पीटकर हत्या कर तेजाब फेंककर शव पर जमीन के अंदर गाड़ा

Begusarai News : मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी पंचायत तीन नकटी चौधरी पट्टी निवासी हरे कृष्णा सिंह के 35 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार उर्फ चिप्पू कुमार की लाश गांव के ही मकई के खेत से बरामद किया गया.

मटिहानी. मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी पंचायत तीन नकटी चौधरी पट्टी निवासी हरे कृष्णा सिंह के 35 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार उर्फ चिप्पू कुमार की लाश गांव के ही मकई के खेत से बरामद किया गया. उक्त युवक की अपराधियों ने पीटकर निर्मम हत्या कर तेजाब व नमक छिड़ककर लाश को मकई खेत में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था. बुधवार की सुबह गांव के ही किसान जब अपने खेत को देखने गये, तो देखा कि मकई खेत एवं गेहूं खेत धांगा हुआ है. जब नजदीक से देखा तो कुछ जानवरों के द्वारा मिट्टी हटाया गया था. जिससे लाश दिखाई दे रहा था तब घर वालों की सूचना दी गयी.

16 मार्च की रात में घर से निकले युवक का शव मकई के खेत से बरामद

सूचना मिलते ही मृतक के भाई पवन कुमार ने मटिहानी थाना एवं एसपी मनीष कुमार को सूचना दी. सूचना पाकर एसपी मनीष कुमार, मटिहानी थाना अध्यक्ष नितेश कुमार सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे लाश को गड्ढा खोद कर बाहर निकाल कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मृतक दीपक कुमार उर्फ चिप्पू कुमार के बड़े भाई पवन कुमार ने मंगलवार को लापता होने की सूचना मटिहानी थाना को दी थी. उस दिन से पुलिस प्रशासन दीपक कुमार उर्फ चिप्पू कुमार को खोजबीन में लगे हुए थे. मृतक के भाई पवन कुमार ने बताया कि 16 मार्च को रात्रि में चार की संख्या में ग्रामीण युवक दीपक कुमार उर्फ चिप्पु कुमार को घर से बुलाने आया था. उसी दिन से खोजबीन जारी था, फोन जब करते थे तो फोन रिसीव नहीं होता था उस दिन से खोजबीन जारी था. मटिहानी थाना अध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि दीपक कुमार उर्फ चिप्पु कुमार के ऊपर मटिहानी थाना में रंगदारी, हत्या, बलात्कार एवं अन्य दर्जनों कांड दर्ज हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की सही जानकारी मिल सकती है.

घटनास्थल पर पहुंच एसपी ने की जांच

शव मिलने के बाद एसपी मनीष घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की. एसपी के निर्देश पर एफएसएल की टीम बुलाकर घटनास्थल की जांच करायी गयी है. पुलिस पूरे मामले के अनुसंधान में जुटी है. पुलिस ने दावा किया है कि इस पूरे मामले का शीघ्र ही उदभेदन कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel