33.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : जीवन में सफल होने के लिए सपने देखना जरूरी : विनय शर्मा

Begusarai News : जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सपना देखना जरूरी है. सपना देखे बिना किसी लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो सकती.

Audio Book

ऑडियो सुनें

खोदावंदपुर. जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सपना देखना जरूरी है. सपना देखे बिना किसी लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो सकती. बिहार दिवस के मौके पर परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय मेघौल में विश्व कमल संस्थान द्वारा आयोजित छात्र प्रोत्साहन समारोह को संबोधित करते हुए संस्थान के संस्थापक विनय शर्मा ने यह बातें कही. उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए सबसे जरूरी है, शिक्षा प्राप्त करना. बिना शिक्षा पाये जीवन में कुछ भी हासिल नहीं हो सकता. वहीं छात्र प्रोत्साहन समारोह में बोलते हुए बीडीओ नवनीत नमन ने कहा कि बिहार एक ऐसा राज्य है, जो पूरे भारत में ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व में प्रसिद्ध है.

बिहार दिवस पर विश्व कमल संस्थान में कार्यक्रम आयोजित

इस अवसर पर खोदावन्दपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बच्चों को शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और सूबे बिहार का नाम रौशन करने के लिए ईमानदारी से पढ़ाई करने की सलाह दी. इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्ण मोहन झा ने किया, जबकि मंच संचालन शिक्षक दिनेश कुमार चौधरी ने की. बताते चलें कि करीना डोडानी परिवार पुणे और विश्व कमल संस्थान मेघौल की ओर से इस विद्यालय को वाटरकूलर मशीन उपलब्ध करवाया गया, जिसका उद्घाटन 22 मार्च को बीडीओ, थानाध्यक्ष, प्रभारी एच एम एवं संस्थान के संस्थापक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. आगत अतिथियों द्वारा शीतल पेयजल उपकरण का शुभारंभ करते ही विद्यालय की छात्राओं, शिक्षक, शिक्षिकाओं ने अपनी प्रसन्नता जतायी. बिहार दिवस पर स्कूली छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी, जो प्रभातफेरी विद्यालय के प्रभारी एच एम कृष्ण मोहन झा के नेतृत्व में विद्यालय परिसर से बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए प्रखंड मुख्यालय का भ्रमण करते हुए पुनः स्कूल परिसर पहुंचकर संपन्न हो गया और अतिथियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में दर्जनों फलदार एवं फूलदार पौधरोपण किया गया. इस अवसर पर पठन पाठन, अनुशासन व अन्य मुद्दों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को विश्व कमल संस्थान की ओर से प्रशस्ति पत्र, आर्थिक सहायता एवं अल्पहार देकर उन्हें पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश कुमार, समाजसेवी राजू राय, राजकिशोर राय , शिक्षक मृत्युंजय कुमार प्रसाद, अनिल कुमार अनल, दिनेश कुमार चौधरी, कुंदन कुमार, प्रयाग कुमार राय, विशाखा, डॉ प्रेमा कुमारी, डॉ मणिकांत कुमार सहित अनेक शिक्षक, छात्राएं, अभिभावक एवं पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel