बलिया. सावन का महीना हो और भोले का भक्त पीछे रहे ऐसा हो नहीं सकता है. शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के मनसेरपुर के शिव भक्तों द्वारा अखंड शिव धुन गाते हुए शिव रथ के साथ बाबा नगरी देवघर के लिए पैदल रवाना हुये. इस पैदल शिवधुन रथ यात्रा में दर्जनों महिला, पुरूष के साथ युवा वर्ग के टोली भी मौजूद थे. अखंड शिवमंत्र का उच्चारण करते हुये सात-आठ मंडलियों की संख्या में सैकड़ों शिव भक्तों के साथ गांव से भगतपुर पंचायत होते हुये मुंगेर राजघाट पार करेंगे. उक्त रथ शुक्रवार को गांव भ्रमण कर मनसेरपुर स्थित नर्मदेश्वर महादेव शिव मंदिर परिसर में रुकी. जहां पूजा-अर्चना के बाद लोग शनिवार को रवाना हुआ. रथ को पंचायत के विभिन्न जगहों पर भजन-कीर्तन तथा भक्ति गीतों के साथ घुमाया गया. इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने बताया कि इस रथ यात्रा कमेटी के अध्यक्ष भुवन मिश्र हैं. जिनके नेतृत्व में पिछले वर्ष से ही ग्रामीण अखंड शिवधुन गाते हुये रथ देवघर जाते हैं. शिव भक्तों ने कहा कि जब-जब मानव-दानव, देव-दनुज, ऋषि-मुनि, साधक, सिद्धगण, गंधर्व, यक्ष, यम और वसु आदि पर विपदा के बादल छाया है. तब-तब अविनाशी, अजन्मा, अनुपम, अलख निरंजन, बाबा भोले विपदाओं को दूर कर सभी की रक्षा करते हैं. शिव भक्तों के अनुसार उक्त रथ के साथ वे लोग सुल्तानगंज से सोमवार को चलेंगे. जो आगामी 3 अगस्त को बाबा धाम में जलार्पण करेंगे. रथ के साथ राजीव रंजन कुमार उर्फ गुड्डू सिंह, संतोष कुमार, नवोद सिंह, संजीत कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष शिव भक्त रवाना हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

