बेगूसराय. जिले के सात परीक्षा केंद्रों सहित एसबीएसएस महाविद्यालय में सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा आज से शुरू हो गयी है. पहले दिन कॉमर्स, हिंदी, जूलॉजी, इतिहास आदि संकाय की परीक्षा सम्पन्न हुई. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक हुई. परीक्षा कदाचारमुक्त सम्पन्न हो सके इसको लेकर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारी पहले ही कर ली गयी थी. यह बातें प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह ने कही.
सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा शुरू
उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वारा पर परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड एवं गहन जांच करके ही उन्हें परीक्षा भवन में प्रवेश दिया गया. प्राचार्य ने बताया कि कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा संपन्न करवाना महाविद्यालय की पहली प्राथमिकता है. बताते चलें कि 21 मार्च को फिलॉसफी, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, रसायन शास्त्र, इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी आदि संकाय के छात्र-छात्राओं की परीक्षा होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

