24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बखरी अनुमंडल में जनता दरबार लगाकर मंत्री ने सुनीं लोगों की समस्याएं

बखरी अनुमंडल सभागार स्थित सांसद ने रविवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में अनुमंडल के तीनों प्रखंड से पहुंचे लोगों की सांसद गिरिराज सिंह ने समस्याएं सुनीं.

बखरी.

बखरी अनुमंडल सभागार स्थित सांसद ने रविवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में अनुमंडल के तीनों प्रखंड से पहुंचे लोगों की सांसद गिरिराज सिंह ने समस्याएं सुनीं. इस दौरान संबंधित विभाग के पदाधिकारी से बात कर कई समस्याओं को मौके पर ही निदान कर दिया गया. जनता दरबार में रोजगार, एम्स में इलाज कराने की व्यवस्था करने, जमीन विवाद, रास्ता रोकने, पर्चाधारी जमीन पर अवैध कब्जा करने, पुलिस द्वारा गलत कार्रवाई करने तथा नहीं करने, बिजली कटौती, मीटर नहीं लगाने, अवैध नजराना मांगने, जेइ द्वारा आम जनता का फोन रिसीव नहीं करने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. सांसद गिरिराज सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनने तथा इन समस्याओं के निदान का प्रयास करने को लेकर जनता दरबार लगाने की पहल की है. इस पहल के तहत रविवार को सांसद ने अनुमंडल पर जनता दरबार लगाया. जनता दरबार में शहरी इलाका बखरी, बखरी, नावकोठी तथा गढ़पुरा प्रखंड से तीन दर्जन से अधिक लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे. सांसद ने बारी बारी से लोगों की समस्या सुनकर उसका निदान कराने का आश्वासन दिया. कुछ मामलों का संबंधित विभाग के पदाधिकारी को फोन कर मौके पर ही निदान करा दिया गया. जिसमें बिजली विभाग के जिला एक्जीक्यूटिव पदाधिकारी से बात कर सांसद ने बिजली एसडीओ को प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय तथा जेइ को बुधवार के दिन संबंधित प्रखंड कार्यालय में बीडीओ से समन्वय स्थापित करते हुए बैठने का निर्देश दिया है. उन्होंने उक्त अधिकारियों को शख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर मामला को हल नही किया जायेगा तो आपके ऊपर कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. इसके अलावा उन्होंने गढ़पुरा क्षेत्र के जमीनी विवाद के शिकायत मिलने पर सीओ राजन कुमार को सांसद ने अपने वरीय अधिकारियों के बातों को नही मानने पर जमकर लताड़ लगायी. जबकि नगर क्षेत्र के शकरपुरा से जमीन विवाद के शिकायत मिलने पर नगर जेई को सांसद ने क्लास लगाने का काम किया है. इसके अलावा मुख्य पार्षद गीता देवी कुशवाहा ने सांसद को पत्र देकर बखरी के रेलवे ढाला पर आरओबी बनाने, उपप्रमुख प्रतिनिधि बलराम सिंह कुशवाहा ने बखरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के जर्जर भवन का निर्माण कराने, मनरेगा के द्वारा पौधारोपण में व्यापक भ्रष्टाचार की जांच करने, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सप्ताह में एक से दो दिन कार्यालय आती है और किसी जनप्रतिनिधि का फोन रिसीव नहीं करने का लगाया आरोप, घाघरा स्थित उच्च विद्यालय के जमीन को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किये गये अवैध कब्जा को मुक्त कराने, बखरी प्रखंड के आठ पंचायत में सिर्फ तीन पंचायत सचिव कार्यरत रहने के कारण आम जनमानस के कारण अवरुद्ध विकास कार्य को समाधान करने, पंचायत सरकार भवन हो या पंचायत समिति सरकार भवन के लिए एक करोड़ रुपए रहने के बावजूद निर्माण नही हो रहा है. बागवन मुखिया योगेंद्र राय ने पंचायत के विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग पत्र सांसद को सौंपा. इससे पहले एसडीएम सन्नी कुमार सौरव, डीसीएलआर किशन कुमार, एसडीपीओ कुंदन कुमार के द्वारा सांसद गिरिराज सिंह को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. तत्पश्चात अनुमंडल सभागार में जनता दरबार का आयोजन शुरू किया गया. जहां एसडीएम खुद कार्यक्रम का संचालन कर रहे थे. मौके पर सदर विधायक कुंदन सिंह, पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार, पूर्व विधायक रामानंद राम, जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, जिला परिषद सदस्य अमित कुमार देव, घनश्याम राय, अनुमंडल के सभी विभाग के पदाधिकारी और कर्मी समेत एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें