12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व सैनिकों ने शक्ति वाटिका में मनाया कारगिल विजय दिवस

कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर पूर्व सैनिक संघ बेगूसराय ने बड़े ही भव्य एवं आकर्षक तरीके से कारगिल विजय दिवस सम्मान समारोह का आयोजन शक्ति वाटिका में किया गया.

बेगूसराय. कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर पूर्व सैनिक संघ बेगूसराय ने बड़े ही भव्य एवं आकर्षक तरीके से कारगिल विजय दिवस सम्मान समारोह का आयोजन शक्ति वाटिका में किया गया. इस अवसर पर कई वीरांगनाओं एवं शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया. कारगिल विजय दिवस के मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार थे. समारोह का मंच का संचालन वायु सैनिक अजय कुमार, अध्यक्षता कैप्टन रामकृष्ण पाठक ने किया. इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में कैप्टन पाठक ने कहा यह देश के लिए गौरव का क्षण है, जिन्होंने देश के लिए अपनी शहादत दिया वे अमर हैं, उनकी शहादत के कारण आज हम इस अमन चैन से हैं. इस अवसर पर 9 बिहार बटालियन एनसीसी के अधिकारी और कैडेट ने बढ़चढकर हिस्सा लिया . समारोह में शहीद सुमंत, शहीद संजीव सहित छह शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया. पूर्व सैनिक संघ बेगूसराय द्वारा एनसीसी के सभी कॉलेज स्कूल को सम्मानित किया गया. संघ के सचिव आलोक कुमार, कोषाध्यक्ष केशव कुमार, उपाध्यक्ष मनोज कुमार और अशोक ईश्वर सहित सैकड़ों पूर्व सैनिक मौजूद थे .समारोह को विंग कमांडर रंजीत कुमार, अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष अकील अख्तर, एनसीसी बटालियन के अधिकारी अनुज शर्मा, बैंक के उप प्रबंधक रमन, तेघरा के पूर्व सैनिक चंद्र प्रकाश उर्फ आनंद जी ने संबोधित किया. मीडिया प्रभारी भवेश ने समापन भाषण दिया. रंगारंग कार्यक्रम बलिया के डांस ग्रुप की टीम गुड्डू गाहौल के नेतृत्व में बेहतर कार्य किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel