13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : गढ़पुरा बाजार में अपराधियों ने की कई राउंड फायरिंग, व्यवसायियों में दहशत

Begusarai News : बेखौफ अपराधियों ने गढ़पुरा थाना पुलिस की गश्ती को धत्ता बताते हुए सरेआम गढ़पुरा बाजार में कई राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गया.

गढ़पुरा. बेखौफ अपराधियों ने गढ़पुरा थाना पुलिस की गश्ती को धत्ता बताते हुए सरेआम गढ़पुरा बाजार में कई राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गया. इसके बाद से गढ़पुरा बाजार के व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है. यह मामला मंगलवार रात लगभग पौने आठ बजे की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में बताया गया कि दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी गढ़पुरा चौक की तरफ से आया और गढ़पुरा बाजार स्थित पंसस शिव नारायण झा के घर के निकट एक फायरिंग करते हुए अपराधियों ने हथियार लहराते हुए गढ़पुरा स्टेशन रोड की तरफ बढ़ा जहां कब्रगाह से आगे आरा मील के निकट भी अपराधियों के फायरिंग करने की बात सामने आयी है. उसके बाद अपराधी आगे गोहा की तरफ बढ़ा या पुलिस को चकमा देकर हरीगिरिधाम होकर आगे निकल गया. इसको लेकर पुलिस तहकीकात कर रही है. बताते चलें कि गढ़पुरा थाना में डायल 112 के अलावे दो अन्य सरकारी गाड़ी भी है और बड़े संख्या में पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद हैं. इसके बावजूद भीड़ भाड़ बाले इलाके में अपराधियों के द्वारा सरेआम फायरिंग करते हुए फरार हो जाना कहीं ना कहीं पुलिस गश्ती पर सवाल खड़ा हो रहा है. बता दें कि गढ़पुरा चौक स्थित संजीव पौद्दार के कपड़ा दुकान में भी कुछ माह पूर्व शाम ढलते ही हथियार के बल पर नगदी लूटकर अपराधी फरार हो गया था. इस मामले में भी गढ़पुरा पुलिस का हाथ खाली रहा. जिसके कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ते जा रहा है.

डीएसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा

गोलीबारी की घटना की जानकारी पाकर बखरी डीएसपी कुंदन कुमार एवं इंस्पेक्टर आनंद कुमार गढ़पुरा बाजार एवं हरिगिरिधाम का जायजा लिया एवं लोगों से पूछताछ भी किया हलाकी दुकानदार एवं अन्य लोग घटना को लेकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे थे. इस संबंध में गढ़पुरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार से जानकारी लेने पर घटना की जानकारी देते हैं यह कहकर फोन काट दिया. उसके बाद उनका सरकारी नंबर बंद बताया. फिर डीएसपी कुंदन कुमार से बात करने पर बताया कि गढ़पुरा बाजार समेत विभिन्न जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. घटनास्थल से कोई भी खोखा या अन्य सामान बरामद नही हुआ है. हमलोग मामले को गंभीरता से लेकर बारीकी से जांच कर रहे हैं. प्राथमिक की दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel