बलिया. थाना क्षेत्र के लखमिनियां रेलवे स्टेशन से पश्चिम माल गोदाम के समीप गुरुवार की रात बेगूसराय की ओर से आ रहे एक बाइक सवार मवेशी से टकरा जाने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही मवेशी को ले जा रहे किसान भी चपेट में आ जाने से वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल बाइक सवार की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के चौकी निवासी रामाशीष मोची के 35 वर्षीय पुत्र विकास मोची एवं डंडारी थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी कमलेश्वरी प्रसाद के 60 वर्षीय पुत्र रामानंद सिंह के रूप में कराई गयी है.
बलिया थाना क्षेत्र के लखमिनियां रेलवे स्टेशन से पश्चिम माल गोदाम के पास हुआ हादसा
घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों जख्मी को इलाज को लेकर बलिया पीएचसी लाया. जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिये दोनों को बेगूसराय रेफर कर दिया. बाइक सवार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. परिजनों ने बताया कि विकास मोची बेगूसराय के जिओ ऑफिस में काम करता है. जहां से रोज की तरह काम निपटा कर अपने घर वापस आ रहा था. जिस क्रम में घटना घटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

