बेगूसराय : गुरुवार को अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर डाक अधीक्षक कार्यालय बेगूसराय प्रमंडल के समक्ष संघ के सदस्यों द्वारा एक दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व संघ के सचिव अमरनाथ कुमार ने किया. मौके पर इन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा जीडीएस समिति के अध्य्क्ष कमलेश चंद्रा द्वारा जो रिपोर्ट दी गयी है.
Advertisement
मांगों के समर्थन में डाक सेवकों ने किया प्रदर्शन
बेगूसराय : गुरुवार को अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर डाक अधीक्षक कार्यालय बेगूसराय प्रमंडल के समक्ष संघ के सदस्यों द्वारा एक दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व संघ के सचिव अमरनाथ कुमार ने किया. मौके पर इन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा जीडीएस समिति के अध्य्क्ष […]
उसे सकारात्मक रूप से लागू नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांग को सकारात्मक रूप से लागू नहीं किया गया तो सर्किल पोस्टमास्टर जनरल के सामने पटना में 22 जनवरी 2020 को वहीं 20 फरवरी 2020 को डाक भवन नई दिल्ली में एक दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया जायेगा.
मौके पर संघ के अध्य्क्ष विमल कुमार राय, रामरंजन सिंह, शंकर राय, अजीत कुमार, युगल किशोर राय,चंद्रशेखर प्रसाद कुशवाहा, ओमप्रकाश सिंह, संजय कुमार, विंदेश्वरी यादव, संजीव कुमार सिंह, गुंजेश गुंजन, मनीष कुमार, कृष्णनंदन महतो, ललन कुमार, नवलेश कुमार समेत दर्जनों कर्मी मौजूद थे. भूख हड़ताल को डाक अधीक्षक ने जूस पिलाकर समाप्त करवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement