बेगूसराय : नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के नीमा पंचायत में गुरुवार की शाम चुनावी रंजिश में चचेरे भाई ने नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष चंदन साह के घर पर गोलीबारी की. हालांकि इस घटना में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है. इसकी सूचना मिलते ही पंचायत में खलबली मच गयी. बताया जा रहा है कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंदन साह पैक्स चुनाव में चाचा रामबहादुर साह उर्फ बालो साह के खिलाफ मैदान में उतरे थे.
Advertisement
चुनावी रंजिश में नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष के घर पर गोलीबारी
बेगूसराय : नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के नीमा पंचायत में गुरुवार की शाम चुनावी रंजिश में चचेरे भाई ने नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष चंदन साह के घर पर गोलीबारी की. हालांकि इस घटना में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है. इसकी सूचना मिलते ही पंचायत में खलबली मच गयी. बताया जा रहा है कि नवनिर्वाचित […]
चुनाव के बाद बुधवार को वोटों की गिनती में चंदन ने चाचा को शिकस्त दी. इस करारी हार के बौखलाहट में चचरे भाई देवेंद्र कुमार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को जान से मारने की नीयत से घर पर गोलियां चलायी. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा मोहल्ला थर्रा उठा. बताया गया है कि चुनाव जीतने के बाद चंदन साह ससुराल चले गये थे. इसी बीच घटना हुई है.
इस संबंध में अध्यक्ष के पिता राम साह ने नीमाचांदपुरा थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष शशि कुमार के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक रामबाबू राम व सहायक अवर निरीक्षक गिरीश प्रसाद सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे एवं मामले की तहकीकात की. थानाध्यक्ष शशि कुमार ने कहा कि छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement