बेगूसराय : बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर बुधवार को सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. सुबह के करीब आठ बजे से दोपहर तक यह अभियान चलता रहा. टिकट जांच अभियान शुरू होते ही बगैर टिकट के यात्रा करने वाले यात्रियों में हड़कंप मच गया. बगैर टिकट वाले यात्री ट्रेन से उतरते ही जांच के डर से प्लेटफाॅर्म पर लगे बेंच पर जाकर बैठ जा रहे थे,ताकि उनसे टिकट की मांग नहीं की जा सके. लेकिन ट्रेन से उतरने वाले हर एक यात्री से टिकट की मांग छापादल कर्मियों के द्वारा की जा रही थी.
Advertisement
35 बेटिकट यात्रियों से आठ हजार रुपये जुर्माना वसूला
बेगूसराय : बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर बुधवार को सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. सुबह के करीब आठ बजे से दोपहर तक यह अभियान चलता रहा. टिकट जांच अभियान शुरू होते ही बगैर टिकट के यात्रा करने वाले यात्रियों में हड़कंप मच गया. बगैर टिकट वाले यात्री ट्रेन से उतरते ही जांच के डर से […]
इसके साथ ही स्टेशन पर प्रवेश करने से पहले टिकट लेने के लिए यात्रियों को कहा जा रहा था. छापादल कर्मियों के द्वारा 35 बेटिकट यात्रियों को पकड़ कर आठ हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किया गया. इस संबंध में छापादल बरौनी के सीटीटीआइ डीके सिन्हा ने कहा कि सोनपुर रेल मंडल के निर्देश पर बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर टिकट जांच अभियान चलाया गया.
इसका मुख्य उद्देश्य काउंटर सेल को बढ़ावा देना है. इसके साथ ही यात्रियों को जागरूक किया गया कि कहीं भी यात्रा करने से पूर्व यात्रा टिकट अवश्य ही रेलवे के निर्धारित काउंटर से खरीदे. बगैर टिकट के यात्रा करना अपराध है. बगैर टिकट के यात्रा करते पकड़ाये जाने पर जुर्माना के साथ ही सजा का भी प्रावधान है. मालूम हो कि इस महीने 10,16 एवं 18 दिसंबर को विशेष टिकट जांच अभियान बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर चलाया गया. इस अभियान में करीब दर्जनों टिकट निरीक्षक शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement