बेगूसराय : वर्ष 2021 तक यूरिया खाद का उत्पादन शुरू हो जायेगा. इसके बाद बेगूसराय के किसानों को यूरिया खाद की किल्लत नहीं होगी. उक्त बातें बुधवार को बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टाउनशिप स्थित रशियन गेस्ट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं. केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि रॉल एन रॉल सर्विस के तहत मोकामा टू बरौनी भारी सामान की ढुलाई ट्रेन के माध्यम से होगी.
Advertisement
हर्ल से 2021 से यूरिया खाद का शुरू हो जायेगा उत्पादन: गिरिराज
बेगूसराय : वर्ष 2021 तक यूरिया खाद का उत्पादन शुरू हो जायेगा. इसके बाद बेगूसराय के किसानों को यूरिया खाद की किल्लत नहीं होगी. उक्त बातें बुधवार को बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टाउनशिप स्थित रशियन गेस्ट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं. केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि […]
वहीं दो टन तक के जरूरतयुक्त रोजमर्रा के सामान जैसे सब्जी, दूध आदि के वाहन का परिचालन राजेंद्र सेतु से किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हमारी बात एनएचआइ एवं रेलवे के उच्च पदाधिकारी से हुई. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राजेंद्र पुल के सड़क मार्ग गाटर की स्थिति जर्जर है. इस मार्ग से भारी वाहनों का परिचालन खतरों से भरा हुआ है.
इस बाबत केंद्रीय मंत्री ने आम लोगों से भी अपील किया कि वे सेतु की जर्जरता को समझें. इसके अलावा राजेंद्र सेतु के समांतर बन रहे सेतु के बारे में बताया कि जमीन अधिग्रहण को लेकर जिला पदाधिकारी से हमारी वार्ता हुई है. इस कार्य को पूरा कर लिया गया है. वहीं मुंगेर पुल पर परिचालन के संबंध में बताया कि पुल के कंस्ट्रक्शन में थोड़ा बदलाव किया गया था.
इस वजह से कार्य में प्रगति नहीं हो पायी थी. जल्द ही मुंगेर पुल का कार्य पूरा किया जायेगा. इसके अलावा पीपा पुल के निर्माण के लिए राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाने की बात कहीं. फोरलेन कार्य की प्रगति के बारे में मंत्री ने बताया कि पंद्रह दिनों के अंदर बेगूसराय से बलिया तक की जर्जर एनएच को दुरुस्त किया जायेगा.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सौ गांवों को चिह्नित करवाया गया है जहां कृत्रिम गर्भाधान के तहत गायों के उन्नत नस्ल तैयार किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि जनवरी 2020 के अंत तक बरौनी डेयरी एवं भारत सरकार के संयुक्त प्रयास से बछिया पैदा करने वाली सीमेन की शुरुआत की जायेगी. लोहिया नगर गुमटी के पास अंडरपास आवागमन की व्यवस्था करने को लेकर अधिकारियों से वार्ता की गयी है.
उन्होंने फर्टिलाइजर कार्य की प्रगति को लेकर बताया कि कार्य में प्रगति तीव्र रूप से हो रही है. उन्होंने कहा कि नगर निगम एवं सांसद के प्रयास से शहर में महिला शौचालय एवं पार्क निर्माण का कार्य किया जायेगा. प्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, कुंदन सिंह, अमरेंद्र अमर, सुमीत सन्नी, मृत्युंजय कुमार वीरेश समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement