10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पछुआ हवा से कनकनी बढ़ी, गिरा तापमान

बेगूसराय\बखरी : पूस का महीना शुरू होते ही ठंड अपने परवान पर पहुंचने लगी है. हिमालयन रेंज में हो रही भारी बर्फबारी के बाद मौसम ने अचानक करवट बदल लिया है. पिछले दिनों तीन दिनों तक बूंदा-बूंदी के बाद पछुआ हवा चलने के कारण ठंड काफी बढ़ गयी है. जिससे तापमान में भारी गिरावट देखने […]

बेगूसराय\बखरी : पूस का महीना शुरू होते ही ठंड अपने परवान पर पहुंचने लगी है. हिमालयन रेंज में हो रही भारी बर्फबारी के बाद मौसम ने अचानक करवट बदल लिया है. पिछले दिनों तीन दिनों तक बूंदा-बूंदी के बाद पछुआ हवा चलने के कारण ठंड काफी बढ़ गयी है. जिससे तापमान में भारी गिरावट देखने को मिला है.

जिससे न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है.आलम यह है कि दिनभर हवा चलने की वजह से लोग ठंड से परेशान दिखे. शाम ढलते ही लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गये . शाम से ही सड़क पर सन्नाटा पसरना शुरू हो गया .
बुधवार को दिन में थोड़ी देर के लिए धूप का दर्शन नहीं हुआ.अधिकतम तापमान 21 डिग्री से घटकर 19 डिग्री तक आ गयी है. जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. इस संदर्भ में पूसा स्थित मौसम विज्ञान विभाग के पदाधिकारियों के अनुसार 18 से 22 दिसंबर तक आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते है.अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 9 से 10 डिग्री रहने की संभावना है.
वहीं रात और सुबह में कुहासा छाया रह सकता है. अचानक ठंड में बढ़ोतरी के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है.खासकर दैनिक मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों के समक्ष कई समस्याएं आ गयी है. इस शीतलहर को देखते हुए स्थानीय लोगों ने प्रशासन से चौक- चौराहे पर अलाव की व्यवस्था करवाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें