बेगूसराय : सरकारी कार्यालयों में हिंदी राजभाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बरौनी, बेगूसराय की बैठक का आयोजन बरौनी रिफाइनरी के ऑफिसर क्लब में किया गया.बैठक की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं प्रभारी अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बरौनी, बेगूसराय मानस बरा ने की. निर्मल कुमार दुबे, सहायक निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय, कोलकाता बैठक के मुख्य अतिथि थे. जिन्होंने मानस बरा, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), टीके बीएसइ, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) की उपस्थिति में दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. पिछली नराकास बैठक (31 जुलाई 2019 ) के कार्यवृत्त की पुष्टि तथा हिंदी के प्रगामी प्रयोग की समीक्षा की गयी. सभी सदस्य कार्यालयों ने अपने-अपने कार्यालयों में होने वाले हिंदी कार्यान्वयन पर प्रेज़ेंटेशन दिया.
Advertisement
कार्यालयों में हिंदी भाषा का अिधक से अिधक करें प्रयोग
बेगूसराय : सरकारी कार्यालयों में हिंदी राजभाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बरौनी, बेगूसराय की बैठक का आयोजन बरौनी रिफाइनरी के ऑफिसर क्लब में किया गया.बैठक की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एवं प्रभारी अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बरौनी, बेगूसराय मानस बरा ने की. निर्मल कुमार दुबे, सहायक […]
श्री बरा ने सदस्य कार्यालयों में कार्यान्वयन में आ रहे समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की तथा कार्यालयों को प्रभावी कार्यान्वयन के लिए कई सुझाव दिये तथा आधुनिक तकनीकी के माध्यम से मूलभूत स्तर पर हिंदी के प्रयोग पर प्रकाश डाला एवं सभी कार्यालय प्रमुखों एवं मनोनीत सदस्यों की उपस्थिति पर आगामी बैठक में इससे अधिक उपस्थिति पर बल दिया.उन्होंने कहा कि हमारे लिए गर्व कि बात है कि हमारी मातृभाषा ही राजभाषा है और इसका अनुपालन हमारे लिए सबसे आसान होना चाहिए.
बैठक में भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, बरौनी कानपुर पाइपलाइन, केंद्रीय विद्यालय, न्यूइंडिया इंश्योरेंश, केऔसुबल, बरौनी, सेंट्रल बैंक, एलआइसी, यूनाइटेड इंश्योरेंश, नवोदया विद्यालय, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बरोदा, पंजाब नेशनल बैंक इत्यादि कार्यालयों से आये अधिकारीगण उपस्थित थे. बैठक का संचालन सदस्य सचिव नराकास बरौनी शरद कुमार सहायक हिंदी अधिकारी ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement