नावकोठी : प्रखंड के सभी पंचायतों में जिला स्तरीय गठित उड़नदस्ता टीम के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण की जांच से हड़कंप मचा रहा.सोमवार को आइसीडीएस एवं जिला पदाधिकारी बेगूसराय के निर्देश पर नावकोठी के सभी नौ पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बांटे गये टेक होम राशन का जिला से गठित उच्च स्तरीय टीमों के द्वारा जायजा लिया गया.इस दौरान प्रखंड के सभी पंचायतों में आंगनवाड़ी सेविका के बीच अफरातफरी का माहौल बना हुआ था.
Advertisement
आंगनबाड़ी केंद्रों की उड़नदस्ता ने की जांच
नावकोठी : प्रखंड के सभी पंचायतों में जिला स्तरीय गठित उड़नदस्ता टीम के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण की जांच से हड़कंप मचा रहा.सोमवार को आइसीडीएस एवं जिला पदाधिकारी बेगूसराय के निर्देश पर नावकोठी के सभी नौ पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बांटे गये टेक होम राशन का जिला से गठित उच्च स्तरीय […]
पहसारा पश्चिम पंचायत में बीडीओ निरंजन कुमार तथा सीआई प्रभात कुमार,पीओ मनरेगा प्रसून कुमार,पहसारा पूर्वी में सीओ राजेंद्र कुमार राजीव,डफरपुर पंचायत जीपीएस नंद कुमार,नावकोठी पंचायत एल एस रेणु कुमारी,हसनपुर बागर पंचायत में प्रभारी एमओ, रजाकपुर पंचायत में बीएओ परमेश्वर पासवान,विष्णुपुर पंचायत के केंद्र संख्या 64,67,68 पर महिला पर्यवेक्षिका रमा कुमारी,केन्द्र संख्या69, 70पर सहकारिता पदाधिकारी ओंकार कुमार ने तथा अन्य पंचायतों के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर गहन जांच पड़ताल की.
जांच के क्रम में गर्भवती-धातृ महिलाओं को एवं कुपोषित बच्चों को विभागीय मानक के तहत निर्धारित मात्रा में मिलने वाले खाद्यान्न, पूरक पोषाहार, स्कूल पूर्व शिक्षा, केंद्र के खुलने एवं बंद होने का समय, केंद्र की भौतिक स्थिति,संसाधन की पलब्धता,बर्तन,वजन मशीन का उपयोग आदि की जांच की गयी. बीडीओ नावकोठी निरंजन कुमार ने बताया कि सभी जांचदल के सदस्यों को केंद्र के गतिविधियों पर एक समेकित प्रतिवेदन शाम तक जिला पदाधिकारी बेगूसराय को भेजा जा रहा है,केंद्र पर क्या क्या गड़बड़ी पाई गई यह खुलासा करने से कतराते नजर आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement