गढ़पुरा (बेगूसराय) : हरखपुरा गांव स्थित सहरा चौर में रविवार की दोपहर घोंघा चुनने गये चार लोगों की डूबने से मौत हो गयी, वहीं एक की हालत गंभीर है. मृतकों में दिनेश दास की पुत्री सोनी देवी (26 वर्ष), सुलेखा कुमारी (14 वर्ष), पुत्र सुमित कुमार (13 वर्ष) तथा संजीत दास की पुत्री खुशबू कुमारी (12 वर्ष) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर करीब एक बजे घोंघा चुनने के लिए कोरैय पंचायत के हरखपुरा निवासी दिनेश दास की पत्नी लाल मुन्नी देवी इन चारों के साथ गांव से पूरब बहियार स्थित सहरा चौर में गयी थी.
Advertisement
डूबने से तीन भाई-बहन समेत चार की मौत
गढ़पुरा (बेगूसराय) : हरखपुरा गांव स्थित सहरा चौर में रविवार की दोपहर घोंघा चुनने गये चार लोगों की डूबने से मौत हो गयी, वहीं एक की हालत गंभीर है. मृतकों में दिनेश दास की पुत्री सोनी देवी (26 वर्ष), सुलेखा कुमारी (14 वर्ष), पुत्र सुमित कुमार (13 वर्ष) तथा संजीत दास की पुत्री खुशबू कुमारी […]
वहां पानी में सुमित को डूबते देख सभी बचाने गये, जहां सभी डूबने लगे. चीखने-चिल्लाने की आवाज पर लोग पहुंचे तो पानी से लाल मुन्नी देवी को निकाला, जो अन्य बच्चों की डूबने की बात कहकर बेहोश हो गयी. इसके बाद सभी ने काफी देर तक तक खोजबीन की, लेकिन कुछ पता चला. ग्रामीणों के पहुंचने पर खोज की गयी, तो काफी देर बाद चारों का शव पानी से निकाला गया.
भगवानपुर में अलग-अलग जगहों पर डूबने से चार की गयी जान
मुंगेर में नानी-नाती की नदी में डूबने से मौत : संग्रामपुर (मुंगेर). तोड़ना नदी में शनिवार की शाम डूबने से बटसार गांव निवासी भृगुनाथ झा की पत्नी अहिल्या देवी व उसका नाती मधुबनी जिले के फुलपरास थाने के घोघरडीहा निवासी अमित कुमार झा की मौत हो गयी. दोनों रामपुर नहर मोड़ हाट से मछली खरीद कर बटसार गांव लौट रहे थे.
बेगूसराय : भगवानपुर थाना क्षेत्र की अलग-अलग पंचायतों में रविवार को बलान नदी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गयी. बनबारीपुर पंचायत के मुजाहिदपुर बलान नदी में स्नान के दौरान मोजाहिदपुर निवासी मो अली हसन की 13 वर्षीया पुत्री गुड़िया खातून व तेघड़ा अयोध्या टोला के मो अनिश की 10 वर्षीया पुत्री हिना परवीन की डूबने से मौत हो गयी.
वहीं, मानोपुर बलान नदी के भदैया घाट में स्नान के क्रम में अनिल साह के 14 वर्षीय पुत्र लक्की कुमार की डूबने से मौत हो गयी. दामोदरपुर पुरानी बलान नदी घाट में दामोदरपुर निवासी दिलचन मल्लिक के दामाद 24 वर्षीय संतोष मल्लिक की डूबने से मौत हो गयी.
तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत
चकिया (पूचं). नगर पंचायत के वार्ड 12 के हिंदू चकिया स्थित सरयुग मठ के पास रविवार की शाम तालाब में डूबने से हिंदू चकिया निवासी राजेश चौरसिया के पुत्र रोशन कुमार तथा संजीवन बैठा के पुत्र कृशु कुमार की मौत हो गयी. वार्ड पार्षद पुत्र प्रमोद महतो ने बताया कि चार बच्चे तालाब में नहाने गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement