23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस वर्ष बाद बीएएमएस कोर्स में नामांकन शुरू

बेगूसराय : राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद कॉलेज में बीएएमएस की डिग्री की पढ़ाई के लिए सत्र 2019-20 में छात्र-छात्राओं का नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से एक बार फिर कॉलेज परिसर छात्र-छात्राओं के अध्ययन-अध्यापन से गुलजार होने जा रहा है. विदित हो कि लगभग 10 वर्षों से आयुर्वेद कॉलेज में […]

बेगूसराय : राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद कॉलेज में बीएएमएस की डिग्री की पढ़ाई के लिए सत्र 2019-20 में छात्र-छात्राओं का नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से एक बार फिर कॉलेज परिसर छात्र-छात्राओं के अध्ययन-अध्यापन से गुलजार होने जा रहा है.

विदित हो कि लगभग 10 वर्षों से आयुर्वेद कॉलेज में विद्यार्थियों के नामांकन पर रोक लग गयी थी. वर्ष 2008 से अाधारभूत संसाधन व कर्मियों की कमी हो जाने के कारण सीसीआइएम दिल्ली के द्वारा मान्यता रद्द कर दी गयी थी. परिसर में सिर्फ अस्पताल का ही संचालन हो रहा था.
स्थानीय जनप्रतिनिधियों,बिहार सरकार व आयुष विभाग के सकारात्मक पहल से जरूरी संसाधनों को पूरा करने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है. सत्र 2019-20 के लिए कॉलेज के लिए कुल 30 सीटें निर्धारित की गयी है. जिनमें 25 बिहार कोटे से तथा 5 सीटें केंद्रीय कोटे सीबीएसइ के लिए पांच सीटें निर्धारित की गयी हैं. जिनमें से 29 छात्र-छात्राओं का नामांकन शुरू है.एक सीट फिलहाल रिक्त है.
कॉलेज में 12 छात्राएं व 17 छात्रों का बीएएमएस के लिए नामांकन हो रहा है. नामांकन के लिए डॉ मुन्ना कुमार को मुख्य नामांकन पदाधिकारी तथा डॉ सीमांत सौरभ को संयुक्त नामांकन पदाधिकारी बनाया गया है.वहीं नामांकन समिति के साथ ही स्क्रीनिंग समिति भी बना दी गयी हैं जिसमें डॉ लाल कौशल, डॉ शंभु कुमार व डॉ प्रमोद कुमार को शामिल किया गया है.
जर्जर है छात्रावास की हालत
राजकीय आयुर्वेद कॉलेज की कचहरी रोड स्थित छात्रावास काफी जर्जर हो चुकी है.अब छात्र-छात्राओं के रहने के लायक भी नहीं रही है.अब जब छात्र-छात्राएं नामांकन ले रहे हैं.तो यह सवाल उठने लगा है कि आखिर छात्र-छात्राएं बगैर छात्रावास के अध्ययन अध्यापन कैसे कर सकेंगे. संबंधित विभाग को शीघ्र ही छात्रावास निर्माण को लेकर ठोस सकारात्मक कदम उठाने होंगे.
बोले पदाधिकारी
छात्रावास से संबंधित विभाग को सारी जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है.विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए तत्काल छात्रावास हायर कर उपलब्ध कराने का निर्देश मिला है. सुविधा -संपन्न भवन को छात्रावास के लिए हायर की जा रही है.शीघ्र ही छात्र-छात्राओं को हॉस्टल उपलब्ध करवा दिया जायेगा .
डॉ उमाशंकर चतुर्वेदी,प्राचार्य,राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद कॉलेज सह अस्पताल,बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें