बीहट : सहायक थाना एफसीआइ क्षेत्र के सिमरिया उत्तर रेलवे केबिन के समीप बुधवार की सुबह करीब साठ वर्षीय वृद्ध की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी. शव की पहचान नगर परिषद बीहट स्थित पीरस्थान के वार्ड संख्या-19 निवासी स्व गुलाम रसूल के पुत्र मो मोख्तार के रूप में की गयी है.
Advertisement
संदेहास्पद स्थिति में वृद्ध का शव मिला
बीहट : सहायक थाना एफसीआइ क्षेत्र के सिमरिया उत्तर रेलवे केबिन के समीप बुधवार की सुबह करीब साठ वर्षीय वृद्ध की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी. शव की पहचान नगर परिषद बीहट स्थित पीरस्थान के वार्ड संख्या-19 निवासी स्व गुलाम […]
जानकारी मिलने के बाद शव को उसके परिजन अपने घर ले गये. शव के पहुंचते ही घर में चीख-पुकार मच गयी.मृतक के घर वालों ने बताया कि मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. मंगलवार की रात घर से खाना खाकर बाहर निकला था लेकिन वापस घर नहीं आया. सुबह में उसकी लाश रेलवे केबिन के समीप पड़े होने की जानकारी मिली.
घर वालों ने बताया कि उसकी मौत कैसे और किस कारण से हुई है इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है.वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद एफसीआइ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर घर वालों से घटना की जानकारी ली. एफसीआइ ओपी प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि घर वालों ने लाश का पोस्टमार्टम कराने व किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज कराने से मना कर दिया.
वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई प्रकार की अटकलें लगायी जा रही है. लोगों की माने तो मृतक को अज्ञात लोगों के द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी और उसके शव को रेलवे लाइन के बगल में रख दिया गया है. मृतक के शरीर और चेहरे पर पर चोट के निशान थे. मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा पांच बेटी और चार बेटा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement