चमथा : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के दादुपुर पंचायत के वार्ड संख्या चौदह नारेपुर दियारा में बुधवार को बाढ़ के पानी में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गयी. मृत किशोरी की पहचान स्थानीय नवल यादव की सात वर्षीया पुत्री स्वीटी कुमारी के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि स्वीटी अपने घर के आगे दरवाजे पर खेल रही थी. खेलने के क्रम में ही दरवाजे के आगे फैले बाढ़ के पानी में फिसलकर गहरे पानी में चली गयी.
घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन जब तक उसे पानी से बाहर निकालतं तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजेश शर्मा, उप मुखिया रामप्रीत पासवान ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की सूचना अंचल अधिकारी सूरजकांत व थानाध्यक्ष परशुराम सिंह को देकर सभी जरूरी की सहायता उपलब्ध कराने की मांग की.
घटना के संबंध स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजेश शर्मा ने बताया कि संपूर्ण पंचायत बाढ़ से पूर्ण रूप से प्रभावित है. मृतका के घर के चारों तरफ लगभग सात से आठ फुट पानी जमा है.
इसी क्रम में खेलने के दौरान गहरे पानी में डूबने से किशोरी की मौत हो गयी. घटना के बाद बछवाड़ा थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. इस संबंध में अंचल अधिकारी सूरजकांत ने बताया कि किशोरी के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट अध्ययन के बाद पीडि़त परिवार को विधि -सम्मत सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बेगूसराय. नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.मृत युवक की पहचान पवन पोद्दार के रूप में की गयी. युवक की आत्महत्या की सूचना मिलते ही परिजनों एवं मोहल्ले में सनसनी मच गया.धीरे-धीरे लोगों की भीड़ मृत युवक के घर पर लगनी शुरू हो गयी. मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
पारिवारिक कलह के कारण युवक ने आत्महत्या की है.वहीं इस संबंध में पुलिस का कहना कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
परिजन अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है.
