33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान शुरू

बेगूसराय : जिले में एक जुलाई से शुरू हुए नये अभियान नो हेलमेट-नो पेट्रोल को सुचारु रूप से चलाने के लिए मोटर यान निरीक्षक गौतम कुमार ने शहर के दर्जनों पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया. मोटर यान निरीक्षक के औचक निरीक्षण से पेट्रोल पंप सहित बगैर हेलमेट के पेट्रोल लेने वाले मोटरसाइकिल चालकों में […]

बेगूसराय : जिले में एक जुलाई से शुरू हुए नये अभियान नो हेलमेट-नो पेट्रोल को सुचारु रूप से चलाने के लिए मोटर यान निरीक्षक गौतम कुमार ने शहर के दर्जनों पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया. मोटर यान निरीक्षक के औचक निरीक्षण से पेट्रोल पंप सहित बगैर हेलमेट के पेट्रोल लेने वाले मोटरसाइकिल चालकों में हड़कंप मच गया. मोटर यान निरीक्षक ने सर्वप्रथम पावर हाउस चौक पर स्थित पेट्रोल का का निरीक्षण किया. इसके बाद हरहर महादेव चौक स्थित दो पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया.

जागरूक लोग ही कर सकते हैं दूसरे को जागरूक :औचक निरीक्षण के दौरान मोटर यान निरीक्षक गौतम कुमार ने हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चालकों से कहा कि आप जैसे जागरूक लोग ही दूसरे को जागरूक कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट नहीं पहनना खुद के जान को खतरे में डालने जैसा होता है. इसलिए सिर्फ पेट्रोल भरवाते समय ही नहीं, सड़क पर मोटरसाइकिल चलाते समय भी हेलमेट का प्रयोग करें. ताकि आपके ऊपर आपकी परिवार की निर्भरता बनी रहें. निरीक्षण के वक्त अवर प्रवर्तक निरीक्षक विकास कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.
मोटर यान निरीक्षक के जाते ही नोजल मैन ने दिया बगैर हेलमेट चालक को पेट्रोल:हरहर महादेव चौक स्थित एक पेट्रोल पंप पर मोटर यान निरीक्षक के द्वारा निरीक्षण कर जाते ही नोजल मैन के द्वारा बगैर हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चालक को पेट्रोल दिया गया.जब कैमरे की फ्लैश चमकी तो नोजल मैन मोटरसाइकिल चालक को समझाने लगा कि अगले बार से बगैर हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जायेगा.
नियम का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई :जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक नये अभियान की शुरुआत की गयी है.
इस अभियान के तहत बगैर हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चालकों को पेट्रोल पंप पर से पेट्रोल नहीं देने का साफ निर्देश जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है. इतना ही नहीं जिला प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि इसका उल्लंघन करने वाले पेट्रोल पंप मालिकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी .जिला प्रशासन ने बगैर हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चालकों को पेट्रोल पंप से पेट्रोल देने से मना किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें