गढ़हारा : मुंगेर डीआइजी मनु महाराज के निर्देश पर विशेष गश्ती व छापेमारी अभियान के दौरान फुलबड़िया पुलिस ने रविवार की सुबह शोकहारा1 से अॉल्टो कार सहित 27 पैकेट गांजा बरामद की गयी.
थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि पुलिस की गश्ती देख बीआर9एफ-3006(अॉल्टो )कार चालक शोकहारा-1 वार्ड-10 निवासी दामोदर राय के घर के पीछे गाड़ी लगाकर भागने में सफल रहा. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस उक्त स्थान पर पहुंच लावारिस अवस्था में अॉल्टो कार बरामद किया.
मौके पर मौजूद ग्रामीणों के बीच उक्त गाड़ी की तलाशी ली गयी तो प्लास्टिक की बोरी से लगभग 55 किलो गांजा बरामद हुआ. जिसकी अनुमानित कीमत छह लाख रुपये से अधिक बताया जाता है. बताया जाता है कि पुलिसिया दबाब को देखते हुए गांजा तस्कर गांजा गाड़ी में छोड़ भाग गया.