Advertisement
विकराल रूप धारण कर रही है बीहट में अतिक्रमण की समस्या
बरौनी (नगर) : बीहट में अतिक्रमण की समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल रूप धारण करती जा रही है. आमलोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रतिदिन जाम से लोग हलकान होते हैं. सबसे ताज्जुब की बात यह है कि प्रतिदिन लोग जाम से जूझते हैं लेकिन अब तक इस दिशा में कोई […]
बरौनी (नगर) : बीहट में अतिक्रमण की समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल रूप धारण करती जा रही है. आमलोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रतिदिन जाम से लोग हलकान होते हैं. सबसे ताज्जुब की बात यह है कि प्रतिदिन लोग जाम से जूझते हैं लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हुई है.
जबकि सुबह से लेकर शाम तक जीरोमाइल, बीहट चांदनी चौक से लेकर सिमरिया राजेंद्र पुल तक तकरीबन जाम लगा ही रहता है. एक ओर वीआइपी वाहनचालकों की मनमानी तो दूसरी ओर जिला प्रशासन का लचर रवैया मुसीबत बना हुआ है. लोग जाम में फंसकर बेहाल हो रहे हैं. किन्हीं की ट्रेन छूट रही है तो कोई घंटों विलंब से अपने गंतव्य को पहुंच रहा है. जाम में फंसे दुल्हे भी नीयत समय से घंटों लेट पहुंच कर फेरे लेने को मजबूर हैं.
स्थिति यह है कि प्रतिदिन सैकड़ों लोग पटना, मोकामा, लखीसराय समेत गंगा पार के अन्य इलाके से आकर ड्यूटी करनेवाले राहगीरों को फजीहत झेलनी पड़ रही है. खास करके बीहट से राजेंद्र पुल तक कब जाम लग जाये और वहां कब तक जाम में फंसा रहना पड़ सकता, इसका कोई ठिकाना नहीं रहता है.
प्रभारी एसपी तक अतिक्रमण को लेकर उतर चुके हैं सड़क पर : एनएच पर रोज-रोज लगते जाम के वास्तविक कारणों को जानने के लिए बीएमपी आठ के कमांडेंट सह बेगूसराय जिले के एसपी के प्रभार में रहे प्राणतोष कुमार दास विगत कुछ महीना पहले सड़क पर उतर चुके हैं.
इनके अलावा सदर एसडीओ, एएसपी अभियान, सदर डीसपी, डीटीओ, एमवीआइ के पदाधिकारी कई बार एनएच-31 को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए अभियान चला चुके हैं. स्पष्ट निर्देश दिया गया कि किसी भी हालत में सड़क किनारे अवैध रूप से कोई वाहन पार्किंग नहीं होनी चाहिए. ट्रैफिक नियम पालन नहीं करनेवाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं पुलिस जांच केंद्र पर जांच के नाम पर अवैध वसूली बंद करने की हिदायत दी गयी.
लाइन होटल व ढाबा मालिक तक को सड़क पर वाहन न खड़े होने देने की सख्त चेतावनी दी गयी है लेकिन उनके जाते ही अभियान ढीला पड़ जाता है और फिर सब कुछ वैसे ही चलने लगता है. आज की घटना से नाराज लोगों ने सीधा आरोप लगाया कि सब कुछ साहबों की मर्जी से चल रहा है.
राजेंद्र पुल और बीहट अक्सर रहता है जाम
राजेंद्र पुल की दोनों ओर अवैध रूप से खड़े वाहनों के कारण अक्सर जाम पैदा होता है. वहीं जीरोमाइल जांच केंद्र, अतिव्यस्त बीहट चांदनी चौक, मल्हीपुर चौक तथा ढाबे के एनएच पर ही वाहन खड़ा करना, सब्जी-फल-अनाज का लोडिंग-अनलोडिंग करना भी जाम के प्रमुख कारण हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement