25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट में फंसा युवक

गढ़हारा : पूर्व-मध्य रेल बरौनी जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या छह के पूर्वी छोर पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब लिफ्ट में तकनीकि खराबी के कारण लिफ्ट में सवार युवक बाहर निकलने के दौरान लिफ्ट में फंस गया. इस दौरान युवक ने आवाज लगायी. वहीं युवक की आवाज सुन लोगों की भीड़ जुट गयी. आनन-फानन […]

गढ़हारा : पूर्व-मध्य रेल बरौनी जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या छह के पूर्वी छोर पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब लिफ्ट में तकनीकि खराबी के कारण लिफ्ट में सवार युवक बाहर निकलने के दौरान लिफ्ट में फंस गया.

इस दौरान युवक ने आवाज लगायी. वहीं युवक की आवाज सुन लोगों की भीड़ जुट गयी. आनन-फानन में मौजूद लोगों की सहायता से लिफ्ट में फंसे युवक को बाहर निकाला गया.
मालूम हो कि युवक रेलवे फुट ओवर ब्रिज से लिफ्ट की सहायता से नीचे उतर रहा था. लिफ्ट में आयी तकनीकी खराबी के कारण युवक बीच में ही फस गया. लिफ्ट के नीचे आने के उपरांत लिफ्ट का दोनों दरवाजा धीरे-धीरे आंशिक रूप से खुला. पुन: मामूली सा दरवाजा खुलने के बाद स्वत: रुक गया.
इस दौरान कुली और वेंडरों ने बताया कि बीते कई दिनों से लिफ्ट में इस तरह की समस्याएं देखी जा रही है. लिफ्ट में आयी तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. टेक्नीशियन सुजीत कुमार ने सोमवार को बताया कि बीते दिन लिफ्ट में तकनीकी खराबी की शिकायत मिलने के बाद लिफ्ट का मेन स्विच बंद कर संबंधित अधिकारी को सूचना दे गयी थी.
विदित हो कि पूर्वी छोड़ पर स्थित नवनिर्मित लिफ्ट की क्षमता 13 लोगों को एक बार में ऊपर से नीचे लाया जा सकता है. इसके निर्माण कार्य में 55 लाख रुपये से अधिक की लागत है. मालूम हो कि वार्षिक निरीक्षण के दौरान 15 मार्च को लिफ्ट का उद्घाटन महाप्रबंधक हाजीपुर ललित चंद्र त्रिवेदी ने किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें