शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के अठमनिया गांव में जमीन विवाद में महिला को उसके ही पति के बड़े भाई जेठ भैसूर ने अपने पुत्र के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया. जानकारी के अनुसार अठननियां गांव में महिला प्रियंका देवी के पति राहुल यादव जब मजदूरी करने घर से बाहर गये तो उसे जमीन विवाद को लेकर जेठ भैसूर बजरंगी यादव से विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ा की दोनों पक्षों की ओर से गली-गली शुरू हो गया. जिसके बाद फिर बजरंगी यादव ने अपने पुत्र सिंपल यादव के साथ महिला प्रियंका देवी को घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद जख्मी महिला थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुवे बजरंगी यादव और उसके पुत्र सिंपल यादव के विरुद्ध शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की हैं. वहीं आरोपी ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताते हुए बदनाम करने और फंसाने की साजिश बताया हैं. थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

