7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हम भारत के लोग पदयात्रा कार्यक्रम जारी

शंभुगंज प्रखंड में हम भारत के लोग पदयात्रा कार्यक्रम के तहत कांग्रेसजनों की पदयात्रा जारी है.

बांका. शंभुगंज प्रखंड में हम भारत के लोग पदयात्रा कार्यक्रम के तहत कांग्रेसजनों की पदयात्रा जारी है. बुधवार को क्षेत्र के पकरिया गांव में ध्चाजारोहण कर पदयात्रा की शुरुआत की गयी. इस दौरान करसंडा, बिशनपुर, रामपुर, दाढ़ी, मेहरपुर, करसंडी, कदराचक, प्रतापपुर, रामनगर, झखरा आदि गांवों का भ्रमण किया गया. मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष कंचना कुमारी सिंह ने कहा कि सूबे में डबल इंजन की सरकार में जनता परेशान है. महंगाई, कुशिक्षा, भ्रष्टाचार व अफसरशाही चरम पर है. कानून व्यवस्था बेपटरी हो गयी है. केंद्र और राज्य सरकार की कोई एक योजना जमीन पर सही नहीं उतर रही है. इस बार जनता सत्ता परिवर्तन के मूड में दिख रही है. मेहरपुर सवर्ण टोला और मेहरपुर दलित टोला को जोड़ने वाली नीमिया डांढ़ पर पुल नहीं होने से दलित गांव के लोग परेशानी झेल रहे हैं. इस समस्या से निजात दिलाने के लिये जल्द ही मामले से डीएम को अवगत कराया जायेगा. उन्होंने पार्टी की नीति से भी आमजनों को अवगत कराया. पदयात्रा में जिलाध्यक्ष के साथ सुबोध कुमार चौधरी, जयप्रकाश शाह, विभूति सिंह, इंदु देवी, रविंद्र प्रसाद सिंह, अजय कुमार सिंह, कैलाश शर्मा, शंभुकुमार सिंह, राजीव रंजन, बसंत सिंह, माधव सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel