शंभुगंज.
शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र की 19 पंचायतों में लगभग 13000 सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी हैं. जिनको एक वर्ष में एक बार भौतिक सत्यापन कराकर जीवन प्रमाणीकरण करना होता हैं. जिसको लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर जीवन प्रमाणीकरण कराने की व्यवस्था की गयी हैं. गुरुवार को पड़रिया पंचायत से आई तीन वृद्ध महिला उमश भरी गर्मी के कारण मूर्छित होकर गिर पड़ी. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें प्रखंड मुख्यालय के अंदर ले जाकर होश में लाया गया. जानकारी के अनुसार आरटीपीएस काउंटर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण किया जा रहा हैं. गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के पड़रिया पंचायत से जीवन प्रमाणीकरण करने के लिए आई चुन्नी देवी, शांति देवी और भामा देवी उमश भरी गर्मी के कारण मूर्छित होकर गिर पड़ी. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें प्रखंड के अंदर लाकर कर्मियों ने अपनी सुझ बुझ से होश में लाया. बताया जा रहा है कि तीनों वृद्ध महिला सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी हैं, जो कि अपना जीवन प्रमाणीकरण करने के लिए लाठी के सहारे प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर आई हुई थी. बीडीओ नीतीश कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में जीवन प्रमाणीकरण कराने की व्यवस्था सीएससी सेंटर पर भी की गयी हैं. ऐसे में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को प्रखंड आने की कोई जरूरत नहीं हैं. वह सीएससी सेंटर पर जाकर भी अपना जीवन प्रमाणीकरण कराकर भौतिक सत्यापन करा सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है