19.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाइगर क्लब कटोरिया व हाइस्कूल की टीम ने जीते एक-एक मैच

लगातार 15वें वर्ष संचालित बैरीसाल चैंपियंस लीग (बीसीएल) 2025-26 क्रिकेट टूर्नामेंट 19वें दिन शुक्रवार को दो मैच खेले गए.

एसके इलेवन बनाम टाइगर क्लब व ककवारा बनाम अजय इलेवन का होगा क्वार्टर फाइनल मैच

कटोरिया. प्रखंड के हड़हार पंचायत अंतर्गत बैरीसाल गांव के मैदान पर दिवंगत बुद्धिजीवी स्व प्रभु शर्मा की पुण्य स्मृति में लगातार 15वें वर्ष संचालित बैरीसाल चैंपियंस लीग (बीसीएल) 2025-26 क्रिकेट टूर्नामेंट 19वें दिन शुक्रवार को दो मैच खेले गए. जिसमें टाइगर क्लब कटोरिया व हाइ स्कूल कटोरिया की टीम ने एक-एक मैच जीते. आगामी 10 दिसंबर शनिवार को इस टूर्नामेंट में दो क्वार्टर फाइनल मैचों का आयोजन होगा. जिसमें एसके-इलेवन बांका बनाम टाइगर क्लब कटोरिया एवं ककवारा बनाम अजय-इलेवन बहदिया टीम मैच होगा. शुक्रवार को प्रथम मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइगर क्लब कटोरिया ने निर्धारित 12 ओवर के मैच में 4 विकेट खोकर 147 रन बनाए. जवाबी पारी में जेएमएस राजबाड़ा की टीम 10 ओवर एक गेंद पर मात्र 69 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गयी. टाइगर क्लब 78 रनों से विजयी घोषित हुई. मैन ऑफ द मैच का खिताब ज्ञान प्रकाश को मिला. उसने 27 गेंद में 49 रन बनाए.

दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हाइ स्कूल कटोरिया की टीम ने 6 विकेट खोकर 126 रन बनाए. जवाबी पारी में शिवशक्ति क्लब कटोरिया की टीम 11वें ओवर में 89 रन पर ही सिमट गयी. हाइ स्कूल कटोरिया की टीम 37 रनों से विजयी घोषित हुई. मैन ऑफ द मैच का खिताब रौशन कुमार को दिया गया. उसने 18 गेंद में 40 रन बनाए. मैच के दौरान अंपायर की भूमिका आकाश शर्मा व राहुल ने निभायी, जबकि स्कोरिंग आयोजक सुनील कुमार शर्मा एवं कॉमेंट्री गौरव कुमार ने किया. आयोजन को सफल बनाने में आयोजक सुनील कुमार शर्मा अध्यक्ष शंभु यादव, मुख्य संयोजक हितेश सिंह, खेलप्रेमी पंकज कुमार पप्पू, शिक्षाविद डब्ल्यू शर्मा, खेलप्रेमी रितेश कुमार ठाकुर, गुड्डू पोद्दार, मो शमसाद, सुरेंद्र शर्मा, मुकेश शर्मा, कमल यादव, नंदकिशोर यादव, रवींद्र शर्मा आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel