Dhanbad News: सुधीर सिन्हा, धनबाद. धनबाद नगर निगम की राजनीति में इस बार बड़ा बदलाव होने जा रहा है. निकाय चुनाव के लिए मेयर पद अनारक्षित हो गया है. यह पहला मौका है जब मेयर सीट किसी भी वर्ग या श्रेणी के लिए आरक्षित नहीं रहेगी. इससे न केवल चुनावी माहौल गर्म होगा, बल्कि धनबाद की राजनीति में नये समीकरण बनते-बिगड़ते नजर आयेंगे. इससे पूर्व मेयर सीट आरक्षण के दायरे में थी. वर्ष 2010 में यह सीट अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित थी, जबकि 2015 में ओबीसी वर्ग के लिए सुरक्षित थी. आरक्षण के कारण कई राजनीतिक चेहरे चुनावी दौड़ से बाहर रह जाते थे.
पुराने दिग्गजों के साथ-साथ कई नये चेहरे भी दिखेंगे :
अनारक्षित सीट होने से सभी वर्गों के नेता मेयर पद के लिए दावेदारी कर सकेंगे. इससे कांग्रेस, भाजपा, झामुमो सहित अन्य राजनीतिक दलों में भी अंदरुनी हलचल तेज हो गयी है. पुराने दिग्गजों के साथ-साथ नये चेहरे भी किस्मत आजमाने की तैयारी में जुट गये हैं. माना जा रहा है कि मेयर पद के लिए दावेदारों की संख्या इस बार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकती है.जातीय समीकरण से ऊपर उठेगा चुनाव :
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अनारक्षित सीट होने से चुनाव जातीय समीकरण से हटकर विकास, छवि और व्यक्तिगत लोकप्रियता के इर्द-गिर्द सिमट सकता है. वार्ड स्तर पर भी इसका असर दिखेगा और प्रत्याशियों को जनता के बीच मजबूत पकड़ बनानी होगी. पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल एक बार फिर अपनी दावेदारी पेश करने की तैयारी में हैं. वहीं समाजसेवी रवि बुंदेला और शिक्षाविद् रवि चौधरी पहले से ही जनसंपर्क और प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि पूर्व मेयर इंदू देवी भी एक बार फिर दावेदारी कर सकती हैं. सांसद ढुलू महतो की पत्नी सावित्री देवी के नाम की भी सियासी चर्चा तेज है.दलों में भी मंथन तेज :
कांग्रेस खेमे से शमशेर आलम, रशीद रजा और अभिजीत राज के नाम चर्चा में हैं. वहीं, यह भी कयास लगाया जा रहा है कि पूर्व विधायक संजीव सिंह भी चुनाव में उतर सकते हैं. दूसरी ओर, रघुकुल भी अपना उम्मीदवार उतार सकता है. मेयर पद की दौड़ में केवल राजनीति से जुड़े चेहरे ही नहीं, बल्कि सामाजिक और व्यावसायिक क्षेत्र के लोग भी आगे आ रहे हैं. जिला चेंबर अध्यक्ष चेतन गोयनका, समाजसेवी शांतनु चंद्रा और अमित अग्रवाल जैसे नाम भी चर्चा में हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

