19.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों व महिलाओं के समग्र विकास के लिए जरूरी पहलुओं पर हुई चर्चा

कटोरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में स्थानीय सतत विकास लक्ष्य (एलएसडीजी) विषय पर तीन दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कटोरिया में तीन दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

कटोरिया. कटोरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में स्थानीय सतत विकास लक्ष्य (एलएसडीजी) विषय पर तीन दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायती राज विभाग एवं जिला पंचायत संसाधन केंद्र (डीपीआरसी) बांका के तत्वावधान में तथा पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी देवाशीष कुमार एवं बीपीआरओ उपेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. प्रशिक्षण में विभिन्न पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने भाग लिया. प्रशिक्षण के दौरान एलएसडीजी थीम के अंतर्गत बाल-अनुकूल पंचायत, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य पंचायत एवं समावेशी विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई. प्रतिभागियों को पंचायत स्तर पर बच्चों, महिलाओं एवं समुदाय के समग्र विकास के लिए आवश्यक योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी दी गयी. पिरामल फाउंडेशन की गांधी फेलो राधा देसले द्वारा सत्रों का संचालन किया गया. इस क्रम में उन्होंने बताया कि जीपीडीपी (ग्राम पंचायत विकास योजना) के माध्यम से पंचायतों को अधिक संवेदनशील, सुरक्षित एवं सहभागी बनाया जा सकता है. साथ ही थीम आधारित योजना निर्माण, प्राथमिकता निर्धारण एवं विभिन्न विभागों के समन्वय पर विशेष जोर दिया गया. प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए पंचायतों में सीखी गई जानकारियों को धरातल पर लागू करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों की क्षमता वृद्धि कर स्थानीय स्तर पर सतत एवं समावेशी विकास को बढ़ावा देना रहा. इस मौके पर प्रदान संस्था के कार्यक्रम समन्वयक सरोज कुमार, देवासी मुखिया उर्मिला देवी, मोथाबाडी मुखिया सुनिता कुमारी सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि व कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel