शंभुगंज. सरकार द्वारा किसानों को मिलने वाले विभिन्न लाभों को पारदर्शी एवं सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रत्येक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों के लिए किसान रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है. इसको लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर किसानों का आईडी बनवाया जा रहा हैं. इसके तहत शुक्रवार को शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के कुर्मा, रामचुआ, मिर्जापुर एवं पकरिया पंचायत में शिविर लगाकर कर किसानों का ई- केवाइसी कार्य किया गया. जिसका औचक निरीक्षण सीओ जुगनू रानी एवं राजस्व अधिकारी अभय कुमार द्वारा किया गया. औचक निरीक्षण के दौरान ई- केवाइसी की प्रगति, कार्य व्यवस्था, एवं किसानों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की गयी. इस मौके पर शिविर में उपस्थित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मालूम हो कि जो किसान व जमीन मालिक समय रहते ई- केवाईसी नहीं कराते है और फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं बनवाते हैं. उन्हें भविष्य में सरकारी योजनाओं व लाभों से वंचित होना पड़ सकता हैं. इसी को ध्यान रखते हुए सभी पंचायतों में दो-दो बार शिविर लगाया जायेगा. वहीं राजस्व अधिकारी अभय कुमार द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को लगभग 480 किसानों का ई-केवाइसी किया गया है. वहीं पदाधिकारी द्वारा सभी किसानों से अपील किया गया है कि वे निर्धारित समय सीमा में अपना अपना ई-केवाइसी एवं फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्ड अवश्य बनवा लें. इस मौके पर राजस्व कर्मचारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

