Dhanbad News : संवाददाता, धनबाद. शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में मरीज टिकियापाड़ा निवासी अख्तर खान (55) की मौत के बाद शुक्रवार को अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ. मृतक के परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया. देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई और अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. परिजनों के अनुसार, अचानक तबीयत बिगड़ने पर अख्तर खान को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गयी
हंगामे के बीच बजा हूटर, सुरक्षा व्यवस्था हुई सक्रिय :
इमरजेंसी वार्ड में हंगामा बढ़ता देख होमगार्ड ने अस्पताल में लगे सुरक्षा अलार्म का हूटर बजा दिया. इसके बाद अन्य वार्ड में तैनात होम गार्ड जवान तुरंत मौके पर पहुंचे व स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया.बगल की आरक्षी चौकी से पुलिस भी पहुंची :
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बगल में स्थित आरक्षी चौकी से पुलिस बल को भी बुलाया गया. सूचना मिलने पर सरायढेला थाना की पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और अतिरिक्त बल की तैनाती की गयी. पुलिस ने परिजनों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

