WPL 2026, RCB vs MI Highlights: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) का आगाज बेहद रोमांचक अंदाज में हुआ है. नवी मुंबई में खेले गए पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. इस जीत की हीरो रही दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर नादिन डी क्लार्क (Nadine de Klerk). उन्होंने पहले गेंदबाजी में 4 विकेट लिए और फिर मुश्किल वक्त में अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई. डी क्लार्क ने आखिरी ओवर में 20 रन बनाकर हारे हुए मैच को RCB की झोली में डाल दिया. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए थे, जिसे RCB ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया.
नादिन डी क्लार्क का तूफानी प्रदर्शन
RCB की जीत का सेहरा पूरी तरह से नादिन डी क्लार्क के सिर बंधा. जब RCB 155 रनों का पीछा कर रही थी, तो एक समय टीम मुश्किल में थी. लेकिन नादिन ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने आखिरी ओवर में नैट सिवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) के खिलाफ आक्रामक बैटिंग करते हुए 20 रन ठोके और अपनी टीम को जीत की लाइन के पार पहुंचाया. इसके साथ ही उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. नादिन ने अरुंधति रेड्डी (Arundhati Reddy) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 50 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसने मैच का पासा पलट दिया. रेड्डी ने भी 20 रनों का योगदान दिया.
मंधाना-हैरिस की तेज शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और ग्रेस हैरिस (Grace Harris) ने पहले विकेट के लिए 3.4 ओवर्स में ही 40 रन जोड़ दिए. हैरिस ने सिर्फ 12 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली, वहीं मंधाना ने 18 रन बनाए. लेकिन इन दोनों के आउट होते ही RCB की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. टीम का स्कोर 47/2 से देखते ही देखते 65/5 हो गया. दयालन हेमलता, रिचा घोष और राधा यादव दहाई का अंक भी नहीं छू सकी. मुंबई की अमेलिया केर ने शानदार गेंदबाजी की और WPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई.
सजना और कैरी ने संभाली मुंबई की पारी
टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत भी खराब रही थी. टीम ने 67 रनों पर अपने 4 मुख्य विकेट गंवा दिए थे, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर (20) और नैट सिवर-ब्रंट (4) शामिल थी. ऐसे में सजीवन सजना और निकोला कैरी ने टीम को संकट से निकाला. दोनों के बीच 49 गेंदों में 82 रनों की शानदार साझेदारी हुई. सजना ने 25 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाए, जबकि कैरी ने 40 रनों की पारी खेली. इनकी बदौलत MI 154/6 के स्कोर तक पहुंच सकी.
गेंदबाजी में भी नादिन और बेल का जलवा
सिर्फ बैटिंग ही नहीं, नादिन डी क्लार्क ने गेंदबाजी में भी मुंबई इंडियंस की कमर तोड़ दी. उन्होंने अपने 4 ओवर्स के स्पेल में 26 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. उन्हें लॉरेन बेल का भी बखूबी साथ मिला, जिन्होंने 4 ओवर्स में सिर्फ 14 रन देकर 1 विकेट लिया और मुंबई के टॉप ऑर्डर को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया. श्रेयंका पाटिल थोड़ी महंगी साबित हुई लेकिन उन्होंने भी एक विकेट हासिल किया. इस शानदार ऑलराउंड खेल के लिए नादिन डी क्लार्क मैच की स्टार बन गई.
ये भी पढ़ें-
यो-यो हनी सिंह के गाने पर जैकलीन फर्नांडीज संग झूमें क्रिकेट फैंस; WPL 2026 का म्यूजिकल आगाज
WPL 2026: RCB ने जीता टॉस, MI करेगी पहले बल्लेबाजी; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
11 जनवरी से शुरू होगी IND vs NZ ODI सीरीज, जानें Live Streaming की पूरी डिटेल

