7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WPL 2026: RCB ने जीता टॉस, MI करेगी पहले बल्लेबाजी; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 का आगाज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले के साथ हो रहा है. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है.

WPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने टॉस जीतकर नवी मुंबई में शुक्रवार को महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के उद्घाटन मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ पहले फील्डिंग करने का विकल्प चुना. दो खिताब अपने नाम कर चुकी एमआई महिला टीम अपने खिताब का बचाव करने के अभियान को शुरू करने के लिए उत्सुक होगी. भारतीय महिला क्रिकेट की दो दिग्गज खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर और मंधाना पर सबकी निगाहें होंगी, क्योंकि वे कप्तान के रूप में अपनी-अपनी टीमों को नये सीजन में जीत दिलाने के लिए बेकरार होंगी.

हरमनप्रीत को टीम पर पूरा भरोसा

टॉस के समय एमआई की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा, ‘बाद में ओस पड़ने की संभावना को देखते हुए हम भी पहले गेंदबाजी करना चाह रहे थे, लेकिन यह सीजन का पहला मैच है, इसलिए देखते हैं आगे क्या होता है. टीम काफी अच्छी रही है. हम पिछले 10 दिनों से अभ्यास कर रहे हैं और सभी खिलाड़ी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. हमारी टीम काफी संतुलित है, पिछले तीन सीजनों की तरह ही, इसलिए हम आत्मविश्वास के साथ मैच में उतर रहे हैं.’ एमआई की टीम इस सीजन में भी काफी दमदार दिख रही है और वह चैंपियन बनने की दौड़ में आगे है.

टॉस के बाद आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. इस मैदान पर ओस का बहुत बड़ा असर होता है, खासकर दूसरी पारी में और यह ऐसा मैदान है जहां परिस्थितियां जल्दी बदल सकती हैं. हम शुरुआत में कसी हुई लाइन पर गेंदबाजी करके विपक्षी टीम को रोकना चाहते हैं. यह शानदार रहा है. लड़कियों का तालमेल बहुत अच्छा रहा है. यह एक युवा टीम है, विदेशी खिलाड़ी अच्छे से घुल-मिल गए हैं और माहौल बहुत खुशनुमा रहा है. सभी ने बहुत मेहनत की है और हम शुरुआत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं. हम छह भारतीय खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहे हैं. हमारी चार विदेशी खिलाड़ी ग्रेस हैरिस, नादिन डी क्लर्क, वेल्च और लॉरेन स्मिथ हैं.’

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): नैट साइवर-ब्रंट, जी कमलिनी (विकेटकीपर), अमेलिया केर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, निकोला कैरी, पूनम खेमनार, शबनिम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, सजीवन सजाना, साइका इशाक.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लार्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल.

ये भी पढ़ें…

बांग्लादेश ने अपने पूर्व स्टार क्रिकेटर को बताया इंडियन एजेंट, बौखलाया BCB बक रहा अनाप-सनाप

टेस्ट संन्यास से वापसी का समय, Virat Kohli ने शेयर की ट्रेनिंग की तस्वीरें तो आया रिएक्शन

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel