7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेस्ट संन्यास से वापसी का समय, Virat Kohli ने शेयर की ट्रेनिंग की तस्वीरें तो आया रिएक्शन

Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब केवल वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं. उन्होंने टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ट्रेनिंग की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसपर खूब कमेंट आ रहे हैं.

Virat Kohli: विराट कोहली भले ही मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने और उस प्रारूप में वापसी करने की मांग लगातार बढ़ रही है, जिसे वे सबसे ज्यादा पसंद करते थे. 37 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 के औसत से 9,230 रन बनाकर अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद अपने सबसे प्रिय प्रारूप को अलविदा कहने का फैसला किया और यह घोषणा इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा से कुछ ही दिन पहले हुई. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, इस बात को लेकर संदेह था कि कोहली वनडे में कैसा प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि टेस्ट और टी20 से संन्यास लेने के बाद वह सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेलेंगे.

ODI में विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन

इसके बावजूद विराट कोहली ने 50 ओवर के फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है और अपने पिछले चार वनडे मैचों में दो शतक और दो अर्धशतक बनाए हैं. कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जो 11 जनवरी से वडोदरा में शुरू होंगे. अनुभवी खिलाड़ी ने आखिरकार अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिससे प्रशंसकों को उनके प्रशिक्षण सत्र की झलक मिली. यह उल्लेखनीय है कि कोहली की नवीनतम पोस्ट छह महीने बाद क्रिकेट से संबंधित उनकी पहली पोस्ट है. महिला टीम को विश्व कप जीत पर बधाई देने वाली पोस्ट को छोड़ दें तो कोहली की क्रिकेट से संबंधित आखिरी पोस्ट आरसीबी की पहली आईपीएल जीत के बाद आई थी.

दो साल बाद शेयर की ट्रेनिंग की कोई तस्वीर

कोहली ने दो साल में पहली बार किसी ट्रेनिंग सेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देखकर, भारत के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने टिप्पणी की कि कोहली की आंखें निश्चित रूप से एक कहानी बयां करती हैं, और पूर्व कप्तान के लिए संन्यास वापस लेने और एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट की सफेद जर्सी पहनने का सही समय आ गया है. उथप्पा ने एक्स पर लिखा, ‘उनकी आंखें कहानी बयां करती हैं… निश्चित रूप से अब उनके टेस्ट संन्यास को रद्द करने का समय आ गया है. उन्हें टेस्ट क्रिकेट में वापस देखना अच्छा लगेगा.’

संन्यास से वापसी नहीं करेंगे कोहली

कई खिलाड़ी कोहली से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर पुनर्विचार करने के लिए कह रहे होंगे, लेकिन बल्लेबाज ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि ऐसी कोई योजना नहीं है. रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में शतक लगाने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने पर कोहली से पूछा गया कि क्या वह सिर्फ एक ही प्रारूप खेलना चाहते हैं. इस सवाल के जवाब में कोहली ने हर्षा भोगले से कहा, ‘हां, ऐसा ही हमेशा रहेगा. मैं तो बस खेल का एक ही प्रारूप खेल रहा हूं.’ इस सप्ताह की शुरुआत में, पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने भी कोहली के संन्यास पर टिप्पणी करते हुए कहा कि खेल के इस दिग्गज ने बस हार मान ली और वनडे जैसे आसान प्रारूप को चुना. मांजरेकर ने यह टिप्पणी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट में जो रूट और स्टीव स्मिथ दोनों के शतक बनाने के बाद की.

ये भी पढ़ें-

IND vs NZ 2026: 11 जनवरी से शुरू होगा ‘महामुकाबला’! टीम इंडिया घोषित, रोहित-विराट की हुई वापसी? देखें पूरा शेड्यूल

आखिर जय शाह ने हिटमैन को क्यों कहा ‘मेरा कैप्टन’? रोहित र्शमा का रिएक्शन हुआ वायरल

IND vs NZ: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! Tilak Varma न्यूजीलैंड के खिलाफ इतने मैच से बाहर

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel