24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री आवास योजना के योग्य लाभुकों के लिए सर्वे का सर्वे शुरू

प्रधानमंत्री आवास योजना के योग्य लाभुकों के लिए सर्वे का सर्वे शुरू

– 20 पंचायतों में सर्वेयर की प्रतिनियुक्ति, बीडीओ ने पंचायतवार उन्मुखीकरण कार्यशाला हेतु तिथि का किया निर्धारण

फोटो 10 धोरैया 3. प्रखंड कार्यालय धोरैयाप्रदीप कुमार, धोरैया

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए योग्य लाभुकों के सर्वे का कार्य शुक्रवार से प्रारंभ हो गया. जो आगामी 31 मार्च तक चलेगा. इसमें प्रतीक्षा सूची में छूटे हुए सभी योग्य लाभुकों को शामिल किया जायेगा. बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि इसको लेकर प्रखंड प्रशासन द्वारा सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. आवास योजना के सर्वे से संबंधित उन्मुखीकरण के लिए पंचायतवार बैठक भी आयोजित किया जायेगा. इसके लिए पंचायतवार तिथि का निर्धारण कर दिया गया है. प्रखंड के 20 पंचायत के सभी पंचायत भवनों में बैठक का आयोजन होगा. इसके तहत चंदाडीह व लौंगाय में आगामी 13 जनवरी, खड़ौंधा जोठा व जयपुर में 15, गचिया बसबिट्टा व कुरमा में 16, रणगांव व भेलाय में 17, अहिरो व चलना में 18, पैर व घसिया में 20, करहरिया व ताहिरपुर गौरा में 21, बटसार व काठबनगांव बीरबलपुर में 22, सिज्झत बलियास व सैनचक में 23 तथा महिला बिशनपुर व मकैता बबुरा में आगामी 24 जनवरी को कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इसमें पंचायत जनप्रतिनिधियों को अपने अपने क्षेत्र के योग्य लाभुकों को सर्वे कराने हेतु प्रेरित करने की अपील की गयी है.

पंचायतों में सर्वेयर की हुई प्रतिनियुक्ति

पीएम आवास के सर्वे कार्य को पूरा करने के लिए सभी पंचायत में सर्वे कर्मी को लगाया गया है. सैनचक पंचायत में पंचायत रोजगार सेवक विनय कुमार चौधरी, जयपुर में आवास सहायक अनुपम कुमारी, करहरिया में आवास सहायक अमरनाथ विमल, कुर्मा में पंचायत सचिव वीरेंद्र कुमार, खरौंधा जोठा में आवास सहायक मुकेश बिहारी शर्मा, महिला बिशनपुर में आवास सहायक मनोवर अंसारी, चलना में पंचायत रोजगार सेवक मो सजन, सिज्झत बलियास में आवास सहायक शहादत हुसैन, लौगांय में आवास सहायक मनीष कुमार, घसिया में पंचायत रोजगार सेवक नरेश कुमार, रणगांव में आवास सहायक अभिषेक कुमार, भेलाय में पंचायत सचिव अवधेश कुमार, चंदाडीह में पंचायत रोजगार सेवक प्रह्लाद रजक, काठबनगांव बीरबलपुर में पंचायत रोजगार सेवक नवल किशोर मंडल, मकैता-बबुरा में आवास सहायक अंकिता रानी, बटसार में पंचायत रोजगार सेवक संतोष कुमार, तहिरपुर गौरा में आवास सहायक आजाद हुसैन, गचिया बसबिट्टा में पंचायत रोजगार सेवक मनोज कुमार दास, अहिरो में आवास सहायक नंदना कुमारी व पैर पंचायत में आवास सहायक ओमप्रकाश को प्रतिनियुक्त किया गया है.

योग्य लोगों का नाम जोड़ने की अपील

आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को बैंक खाता, आधार कार्ड, जॉब कार्ड, भूमि से जुड़ा दस्तावेज आदि जरूरी होगा. सर्वे कार्य स्पॉट पर ऑनलाइन होगा. बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत पात्र लाभुकों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. वांछित कागजातों की प्रति अपने पास घर पर रखें. सर्वेयर घर- घर जाकर सर्वे कार्य करेंगे. बीडीओ ने जरूरतमंद व आवास विहीन लोगों का नाम जोड़ने का निर्देश सर्वे कर्मियों को दिया है. बीडीओ ने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की धांधली की शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel