31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

हैप्पी न्यू ईयर के जश्न में डूबा रहा बांका, गुलजार रहा पर्यटन स्थल

मंदिर व पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही.

Audio Book

ऑडियो सुनें

-पूजा पाठ से लोगों ने की दिन की शुरुआत -युवा के साथ बड़ों ने भी मनाया पिकनिक – ओढ़नी डैम पर नौका विहार का सैलानियों ने लिया आनंदप्रतिनिधि, बांकाः जिले भर में बुधवार को नये साल की धूम मची रही. पहली जनवरी को सभी ने उत्साह के साथ मनाया. मंगलवार की देर रात घड़ी का कांटा जैसे 12 बजकर एक मिनट पर गया, जश्न प्रारंभ हो गया. बधाईयां शुरु हो गयी. पटाखे फूटने लगे. मोबाईल पर एक के बाद एक मैसेज गिरने लगे. रिल्स बनने लगे. जबकि, एक जनवरी को सुबह की शुरुआत पूजा-पाठ और बड़ों के आशीर्वाद से की गयी. मंदिर व पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. सुबह से ही मंदिरों से घंटे की आवाज दोपहर तरक आती रही. कहीं-कहीं संकीर्तन और रामधुन का भी आयोजन किया गया.

पर्यटकों को लुभाया बांका का सौंदर्य

एक जनवरी को बांका का अमूमन सभी पर्यटन स्थल स्थानीय लोगों और बाहरी पर्यटकों से गुलजार रहा है. पर्यटकों को बांका के सौंदर्य ने खूब लुभाया. विश्व प्रसिद्ध मंदार के बाद ओढ़नी जलाशय में हजारों पर्यटक पहुंचे और यहां के सुनहरी वादियों का आनंद लिया. ओढ़नी जलाशय इर्द-गिर्द हरियाली और पहाड़ों पर लोग सैर-सपाटे करते दिखे. इसके बाद ओढ़नी जलाशय में नौका विहार किया. ओढ़नी के साथ झरना आदि जगहों पर भी घूमने लोग पहुंचते दिखे. सभी ने यहां आकर कहा हैप्पी न्यू ईयर.

पिकनिक स्पाॅट पर पके तरह-तरह के व्यंजन

हर साल की तरह इस साल भी एक जनवरी को पिकनिक ने खास बना दिया. सुबह से ही युवाओं की टोली पिकनिक करने जंगल और पहाड़ों की ओर निकलते दिखे. इस बार केवल युवा ही नहीं अधेड़ उम्र के भी लोग अधिक संख्या में अपने साथी के साथ पिकनिक का मजा लेते दिखे. ओढ़नी डैम, झरना, कोझी आदि जगहों पर पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों ने एक से बढ़कर एक व्यंजन को पकाया. कई जगहों पर लोग चिकन, मटन आदि बनाकर मजे से खाया तो कई जगहों पर शाकाहारी भोजन के रुप में खीर-पुड़ी, पलाव, अल्लू दम-भात आदि बनाकर बड़े चाव से खाते दिखे. मकदुमा से झरना पिकनिक मनाने पहुंचे अधेड़ उम्र के लोगों ने बताया कि वे सभी साथी बचपन से ही पिकनिक मनाते हुए आ रहे हैं. यह कारवां लगातार उन लोगों ने बरकरार रखा है. पहले झरना में उनलोगों ने स्नान कर पूजा-पाठ किया और उसके बाद यहां शाकाहारी भोजन बनाकर खाया. यहां का मजा और इसकी यादें उन्हें साल भर तक ऊर्जा से भरते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel