12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेज तीन- पंचायती राज विभाग के कार्यो में बांका फिर सूबे में अव्वल

पंचायती राज विभाग के कार्यो में बांका फिर सूबे में अव्वल

बांका. सरकार के विभिन्न योजनाओं के सफल संचालन में बांका अव्वल रहा है. इसी कड़ी में पंचायती राज विभाग द्वारा नवंबर माह के जारी ताजा रैंकिंग में जिला बांका ने फिर सुबे में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. विभाग के जारी रैंकिंग में उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार को राज्य में प्रथम स्थान मिला है. विभाग के रैंकिंग के अनुसार सभी इंडिकेटर में अग्रणी रहा है. जिसके अंतर्गत जिला परिषद भूमि की जमाबंदी सृजन व दाखिल खारिज, 15वें एफसी व्यय ईग्रामस्वराज पोर्टल, 6वें एसएफसी व्यय ईपंचायत बिहार पोर्टल सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यो को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है. इन इंडिकेटरों में बांका को 27.6, दूसरे स्थान पर कैमुर को 26.01 एवं तीसरे स्थान पर किशनगंज को 22.21 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. मालूम हो कि जिलाधिकारी अंशुल कुमार के नेतृत्व में जिला लगातार विकास कर रहा है. विगत माह में जिला राजस्व, लोक शिकायत, आरटीपीएस, जल संरक्षण सहित कई अन्य विभागों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के माध्यम से जिला को प्रगति की पथ पर बनाये हुए हैं. इसको लेकर डीएम के द्वारा लगातार सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें समय-समय पर निर्देश देते रहते हैं. डीएम स्वयं सभी दिये गये कार्यों का निगरानी करते हैं और आवश्यक परने पर सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों से बैठक और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनके समस्याओं का समाधान करते है. उनके सफल नेतृत्व का ही परिणाम था कि पिछले माह में अपर समाहर्ता अजित कुमार व भूमि सुधार उप समाहर्ता वंदना सिन्हा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel