17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खलासी की मौत, चालक गंभीर

सड़क हादसा. स्टेट हाइवे पर पुलिया में पलटा गिट्टी लदा ट्रक तेज गति से आ रही छर्री लदा ट्रक मंगलवार की रात स्टेट हाईवे के बीच में बन रहे एक पुलिया में गिर गया. इससे मौके पर ही खलासी की मौत हो गयी, वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे भागलपुर रेफर किया […]

सड़क हादसा. स्टेट हाइवे पर पुलिया में पलटा गिट्टी लदा ट्रक

तेज गति से आ रही छर्री लदा ट्रक मंगलवार की रात स्टेट हाईवे के बीच में बन रहे एक पुलिया में गिर गया. इससे मौके पर ही खलासी की मौत हो गयी, वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे भागलपुर रेफर किया गया है.
बौंसी : मंगलवार की देर रात तेज गति से आ रही छर्री लदा ट्रक स्टेट हाईवे के बीच में बन रहे एक पुलिया में गिर गया. इस हादसे में खलासी की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि तेज आवाज सुन वहां से गुजर रहे अन्य वाहन भी ठहर गये और आस पास के लोग दौड़ पड़े. घटना की सूचना बौंसी थाना को दी गयी जिसके बाद एएसआई रामलखन प्रसाद पुलिस के साथ पहुंचे. वाहन का खलासी छर्री के अंदर दब गया था. जबकि चालक स्टेयरिंग पर फंसा हुआ था. वह लोगों से बाहर निकालने की गुहार लगा रहा था.
पुलिस ने अविलंब गुरिया मोड़ से गैस कटिंग के साथ पप्पु मिस्त्री व उसके भाई गुड्डू को बुलाकर वाहन के गेट को कटवाया एवं एक घंटे की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला जा सका. जबकि खलासी को निकालने का प्रयास किया गया जो असफल रहा. क्योंकि उसका पूरा शरीर छर्री से दबा हुआ था. निर्माण कंपनी टॉपलाईन के कार्यालय से जेसीबी व पोकलेन मंगाकर बुधवार की सुबह उसके शव को बाहर निकाला जा सका. चालक की पहचान घोघा निवासी रामचंद्र पासवान के रुप में हुई जबकि मृतक खलासी की पहचान धोरैया थाना क्षेत्र के पटवा गांव निवासी निरंजन सिंह के पुत्र निवास सिंह के तौर पर की गयी. मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया गया. जबकि घायल चालक को रेफरल प्रभारी डा. आरके सिंह ने इलाज के बाद भागलपुर रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इस बावत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें