काफी होनहार था पिंटू, समाज का था चहेता, जल्द ही जाने वाला था सीमा की सुरक्षा को
Advertisement
पिंटू की मौत पर शोकाकुल है पूरा गांव
काफी होनहार था पिंटू, समाज का था चहेता, जल्द ही जाने वाला था सीमा की सुरक्षा को बांका : पिंटू कुमार की मौत से पूरा गांव शोकाकुल है. मृतक के परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. चार भाई बहनों में पिंटू सबसे बड़ा था. उसके बाद बहन चांदनी कुमारी जो बिहार पुलिस में […]
बांका : पिंटू कुमार की मौत से पूरा गांव शोकाकुल है. मृतक के परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. चार भाई बहनों में पिंटू सबसे बड़ा था. उसके बाद बहन चांदनी कुमारी जो बिहार पुलिस में आरक्षी के पद पर दूसरे जिले में कार्यरत है और बहनोई बांका पीएचइडी कार्यालय में कार्यरत है. चाचा अजय पासवान बांका थाना में चौकीदार के पद पर है. पिंटू गांव में काफी होनहार और लंबी कदकाठी का व्यक्ति था. इसलिए उसका चयन कुछ दिनों पूर्व ही बीएसएफ में हुआ था. सिर्फ नियुक्ति पत्र आने भर की देरी थी. हंसमुख स्वभाव का पिंटू घर एवं गांव के किसी भी व्यक्ति का बात नहीं उठाता था, हर किसी का काम आसानी से कर दिया करता था. इसलिए वह गांव का चहेता था.
घर का बड़ा पुत्र होने के नाते वो अपनी जिम्मेदारी को समझतें हुए बांका धान का रोपा करने के उद्देश्य से आया था. लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था. उन्हें यह एहसास नहीं था कि घर के कामों में हाथ बंटाना उसे मौत की नींद सुला देगा. घर में मां पिता एवं भाई बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सब की जुवान पर बस एक ही बात है कि आखिर क्यों विधाता ने उसके परिवार से उसे छीन लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement